देश

देश के 10 राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का एलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

नई दिल्ली। पूरे भारत (India) में मानसून के दूसरे चरण की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों का राहत मिली है। इस बीच भारत मौसम विभाग(IMD) ने देश के 10 राज्यों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी (rain warning) दी है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ का भी खतरा बढ़ा गया है। आइए जानते हैं आज के मौसम का ताजा हाल…

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल(West Bengal), हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। इस भारी बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके अलावा 17 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश (rain) हो सकती है। वहीं, गोवा और कोंकण के इलाके में 20 तारीख तक बारिश हो सकती है।



गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा
गंगा यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कछारी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बीते मंगलवार रात आठ बजे तक गंगा-यमुना का जलस्तर चार-चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़ रहा था। अगले तीन-चार दिन तक गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

ओडिशा में बाढ़ का अलर्ट
13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र के कारण ओडिशा में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते राज्य के 10 जिलों बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बाढ़ के कारण कई जिलों की नदियां उफान पर हैं। साथ ही प्रदेश के निचले स्तर में पानी घुसने से कई लोग बेघर हो गए हैं।

Share:

Next Post

महा गठबंधन सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक, नौकरी देने के वादे पर चर्चा तक नहीं

Wed Aug 17 , 2022
पटना । बिहार में मंगलवार को दिन में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद देर शाम सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक (council of ministers meeting) में एक) एजेंडा पर निर्णय लिया गया। ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े मंत्रिपरिषद की बैठक में “जल – जीवन – हरियाली अभियान” के विस्तारीकरण […]