देश व्‍यापार

गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द

नई दिल्ली (New Delhi)। सस्ती विमानन सेवा (cheap airlines) मुहैया कराने वाली संकटग्रस्त (Beleaguered) गो फर्स्ट एयरलाइंस (GoFirst Airlines) ने अपनी सभी उड़ानें 30 मई तक के लिए रद्द (All flights canceled till May 30) दी हैं। कंपनी ने इस फैसले के पीछे संचालन संबंधी दिक्कतों का हवाला दिया है। कंपनी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सनद रहे इससे पहले 2 मई को गो फर्स्ट ने अचानक अपनी उड़ानें रद्द करने का ऐलान किया था।


कंपनी ट्वीट संदेश में कहा है कि ग्राहकों को भुगतान के मोड के अनुसार जल्द ही रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बुकिंग प्रकिया शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि गो फर्स्ट की यह घोषणा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा एयरलाइन से पुनरुद्धार के प्लान के बाद आई है। डीजीसीए ने गो फर्स्ट को 30 दिनों के भीतर परिचालन विमानों और पायलटों की उपलब्धता के बारे में विवरण सहित अपने परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक व्यापक योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा था।

Share:

Next Post

भारत दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था होगा : वैष्णव

Sun May 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, संचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार (Modi government) की सही नीतियों (Correct policies) और उठाए गए ठोस कदमों (concrete steps) की वजह से भारत (India) आने वाले दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (world’s fourth largest […]