देश

दिल्‍ली में सभी प्राइवेट ऑफिस होंगे बंद, होम कोरेंटाइन मरीजों के लिए योग पाठशाला की शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद (private office closed) होने का आदेश आया है। दिल्ली सरकार ने योग पाठशाला की शुरुआत की है। राष्ट्रीय राजधानी की संक्रमण दर 25% पहुंचने से दिल्ली वालों की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के LG अनिल बैजल (Anil Baijal) डीडीएमए (DDMA) के साथ बैठक कर चुके हैं। ऐसे में अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अब होम आइसोलेशन (home isolation) वाले कोरोना मरीजों के लिए योग की क्लास दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर योग शिक्षकों को तैनात किया है। होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अब योग का सहारा लिया जाएगा। आठ घंटे में आठ योगा क्लास होगीं। आज से लिंक भेजे जाएंगे और कल से कोरोना के मरीज अपनी सुविधा अनुसार योग करके इम्युनिटी बढ़ा सकेंगे।


DDMA की बैठकों और चेतावनी के बाद यहां लगातार सख्ती बढ़ रही है। दिल्ली का कोरोना बुलेटिन लगातार खतरनाक मोड़ ले रहा है इस वजह से सख्ती बढ़ाई गई है। रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है। यहां लोग बैठकर खाना नहीं खा सकते। साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी फैसला लिया गया है। अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही साप्ताहिक बाजार (weekly shop) को लगाने की अनुमति दी गई है। बाजार में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा। जबकि इससे पहले साप्ताहिक बाजारों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी।

इस बीच देश के कई शहरों के अस्पतालों की ओपीडी OPD of hospitals() पर कोरोना का संकट एकबार फिर मंडरा रहा है। दिल्ली और अंबाला समेत कई जगह डॉक्टर्स डायरेक्ट पब्लिक डीलिंग की वजह से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं, हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं। एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है। अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है। AIIMS सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं।

Share:

Next Post

भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पश्चिमी तट पर सटीक बैठा निशाना

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मंगलवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पश्चिम तट पर तैनात लड़ाकू युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से इसे दागा गया। मिसाइल ने अचूक निशाना साधा। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का यह समुद्र से समुद्र में मार करने वाला वर्सन था। परीक्षण के दौरान इसने अधिकतम […]