विदेश

कोरोना की सबसे असरदार वाली मॉडर्ना वैक्सीन से एलर्जी का मामला सामने आया, बेहद चिंताजनक

कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे असरदार मानी जाने वाली मॉडर्ना वैक्सीन से एलर्जी का पहला मामला सामने आया है। दरअसल, बॉस्टन के एक डॉक्टर को मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद उनके शरीर में एलर्जी होने लगी और उनकी हालत गंभीर हो गई। बता दें कि डॉक्टर के शरीर में रिएक्शन वैक्सीन लगाने के चंद मिनट बाद ही होने लगा था। गौरतलब है कि इससे पहले फाइजर कंपनी की वैक्सीन से भी एलर्जी की समस्या सामने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। ऐसे में एलर्जी का पहला मामला सामने आया बेहद चिंताजनक है। बॉस्टन मेडिकल सेंटर के डॉ. हुसैन सदरजादे ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही चक्कर आने लगे और दिल की धड़कन बढ़ गई। इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गए।  बॉस्टन मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता डेविड किबे ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद डॉक्टर हुसैन के शरीर पर एलर्जी होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इमरजेंसी डिपार्टमेंट ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वह ठीक हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एफडीए के एक एडवाइजरी पैनल में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मॉडर्ना लगाने की बात रखी गई थी। इसमें बताया गया था कि इस वैक्सीन के जोखिम कम और फायदे ज्यादा होने वाले हैं। मॉडर्ना वैक्सीन के बारे में कहा गया है कि ये कोरोना को हराने में 95 फीसदी तक असरदार है। गौर करने वाली बात यह है कि मॉडर्ना वैक्सीन लगाने के बाद एलर्जी का यह पहला मामला है। ऐसे में अमेरिका की संबंधित एजेंसियां इसकी जांच पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना के हालात को देखते हुए फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और ये वैक्सीन अब लोगों को लगाई जा रही है।

Share:

Next Post

तानसेन समरोह का रंगारंग शुभारंभ, प्रख्यात संतूर वादक पं. सतीश व्यास "राष्ट्रीय तानसेन सम्मान'' से अलंकृत

Sun Dec 27 , 2020
-भोपाल की संस्था अभिनव कला परिषद राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान से विभूषित ग्वालियर। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया में सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” का संगीतधानी ग्वालियर में आज रंगारंग शुभारंभ हुआ। यहां हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन की समाधि के समीप शिवपुरी की ऐतिहासिक छत्रियों की थीम पर बने […]