भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन ने महिला प्रशासन को क्यों हटाया, इसकी भी जांच करो

  • बाल आयोग ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

भोपाल। राजधानी के बिलाबोंग स्कूल की नर्सरी कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कुछ अहम बिंदुओं पर जांच करने की अनुशंसा की है। घटना के बाद कुछ अभिभावक आयोग पहुंचे हैं। इसके बाद आयोग ने जांच कर कार्रवाई का प्रतिवेदन सात दिन में देने के लिए लिखा है। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कहा कि जांच में पता चला कि सीसीटीवी पहले से खराब था और मेमोरी कार्ड भी गायब कर दिया गया। अचानक घटना के दूसरे दिन बस का खराब होना भी संदेह पैदा करता है। साथ ही घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने महिला प्रशासक को अचानक क्यों हटा दिया। पुलिस को उनसे भी पूछताछ करनी चाहिए।



बाल कल्याण समिति पहुंचे पीडि़त बच्ची के माता-पिता
पीडि़त बच्ची के माता-पिता शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचे। यहां माता-पिता ने स्पष्ट किया कि वह स्कूल प्रबंधन के लापरवाह रवैये से आहत हैं। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक स्कूल प्रबंधन के विश्वास पर ही बच्चे को स्कूल भेजता है। ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते।

 

Share:

Next Post

स्व-सहायता समूह अब बन गए हैं राष्ट्र सहायता समूह

Sun Sep 18 , 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में किया संवाद भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं के संकल्प और अथक परिश्रम से स्व-सहायता समूह अब राष्ट्र सहायता समूह बन गए हैं। उन्होंने कहा कि श्योपुर में मिला लाखों माताओं का आशीर्वाद उनके लिए रक्षा कवच, प्रेरणा और शक्ति का स्त्रोत है। […]