भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्व-सहायता समूह अब बन गए हैं राष्ट्र सहायता समूह

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में किया संवाद

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं के संकल्प और अथक परिश्रम से स्व-सहायता समूह अब राष्ट्र सहायता समूह बन गए हैं। उन्होंने कहा कि श्योपुर में मिला लाखों माताओं का आशीर्वाद उनके लिए रक्षा कवच, प्रेरणा और शक्ति का स्त्रोत है। महिला स्व-सहायता समूहों की शक्ति आजादी के अमृत काल में आत्म-निर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री आत्म-निर्भर भारत की नई इबारत लिख रहे महिला स्व-सहायता समूहों के विशाल सम्मेलन को श्योपुर के कराहल में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा देश की महिलाओं ने हर चुनौती का अपनी उद्यमशीलता से सामना किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनके जीवन का एक-एक पल देश की जनता के लिए समर्पित है। केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गाँव, गरीब, किसान और अपनी बहनों से चर्चा करने लिए श्योपुर के कराहल में पधारे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जहाँ महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ता है, वहाँ सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका उदाहरण है।


इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा अधिक से अधिक क्षेत्रों में महिलाओं को प्रबंधन से जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से पूरे देश में अब तक 8 करोड़ से अधिक बहनें स्व-सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं। इससे सीधे 8 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर परिवार से एक महिला इस अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलायें खेती, डिजिटल सेवा, शिक्षा, बीमा, बैंकिंग व भण्डारण व्यवस्था में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं। सरकार अब बिना गारंटी के महिला स्व-सहायता समूहों को 20 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत मूर्तरूप ले रहीं नल-जल योजनाओं के संचालन व रख-रखाव में भी महिलायें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सरकार ने पिछले तीन वर्षों में जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ नए नल कनेक्शन दिए हैं जिनमें मध्यप्रदेश के 40 लाख घरों को मिले नल कनेक्शन भी शामिल हैं।

समूहों को बाजार मुहैया कराने में मप्र सरकार के प्रयास सराहनीय
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के लिये किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समूहों के लिये खासतौर पर बनाए गए हाट-बाजारों से समूहों ने अपने उत्पादों की 5 सौ करोड़ रूपए से अधिक की बिक्री की है। प्रधानमंत्री ने कहाा कि वे सरकार द्वारा बनाए गए गवर्नमेंट-ई-मार्केट (जेम) पोर्टल पर पंजीयन कर सरस लिंक पर जाकर स्व-सहायता समूह अपने उत्पादों को बेच सकते हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बने: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का एक-एक पल देश की जनता के लिये समर्पित है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को जन्म-दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बन जाये, यही हमारी मंगल कामना है। उन्होंने कहा कि सारा देश जिनका घर है और सभी भारतवासी जिनका परिवार है, जो हर पल सबके कल्याण के लिये कार्यरत रहते हैं, ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्म-दिवस पर मध्यप्रदेश पधारे हैं, यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है। प्रदेशवासी आज प्रसन्न और आनंदित हैं। यह उनके लिये उत्सव का दिन है।

Share:

Next Post

6 रंगों से स्वच्छ बनेगा भोपाल

Sun Sep 18 , 2022
अब शहर में होंगे 6 डस्टिबन, कचरा फेंकते समय डस्टबिन का रखें ध्यान भोपाल। अब आपको भोपाल में कचरा फेंकते समय डस्टबिन के 2 रंग नहीं बल्कि 6 रंगों का ध्यान रखना होगा। भोपाल में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत भारतीय स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई। इस अभियान में ज्यादा रजिस्ट्रेशन, शहर के मुखिया […]