बड़ी खबर राजनीति

अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी का BJP में करेंगे विलय, पंजाब के इस नेता का बड़ा दावा


चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय कर सकते हैं. भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने शनिवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह लंदन से लौटने के बाद ये कदम उठा सकते हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी आधिकारिक तौर पर अमरिंदर सिंह की पार्टी के विलय पर कुछ नहीं कहा है.

बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि 80 वर्षीय अमरिंदर सिंह इन दिनों रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के बाद लंदन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लंदन जाने से पहले अमरिंदर ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी के विलय का इरादा जाहिर किया था. बीजेपी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. हालांकि शनिवार को भाजपा की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता ग्रेवाल ने दावा किया कि इस संबंध में फैसला कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अमरिंदर लंदन से लौटने के बाद भाजपा में पीएलसी के विलय की घोषणा करेंगे.


दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था. पीएलसी ने साल 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में लड़ा था, लेकिन पीएलसी का कोई भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर सका. अमरिंदर खुद पटियाला शहरी सीट से चुनाव हार गए थे.

पटियाला राजघराने से संबंध रखने वाले अमरिंदर सिंह 2002 से 2007 तक पंजाब के सीएम रहे थे. 2017 में भी उन्होंने कांग्रेस को राज्य में सत्ता दिलाई थी. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर खटपट के बाद असहज होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरिंदर सिंह लंदन से अगले हफ्ते लौट सकते हैं. इधर बीजेपी भी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए खुद को मजबूत करने में जुटी है.

Share:

Next Post

BJP और TRS: कभी संसद तक में निभाते थे दोस्ती, अब कट्टर दुश्मनी में बदली

Sat Jul 2 , 2022
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने तकरीबन पांच साल पहले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का जोरशोर से समर्थन किया था. केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को भी संसद में अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पैरवी करते हुए […]