टेक्‍नोलॉजी

Amazon ने बता दी ऐसी बात कि अब हर कोई पूरे साल के लिए लेगा Prime सब्सक्रिप्शन

नई दिल्ली: अमेज़न ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. अब कंपनी ने अपना किफायती अमेज़न प्राइम लाइट प्लान पेश कर दिया है. कंपनी का नया प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान रेगुलर प्राइम मेंबरशिप प्लान की तरह ही फायदा देता है. पहले ये नया प्लान कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध था लेकिन कंपनी ने अब इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया है.

अमेज़न प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान की कीमत 12 महीनों के लिए 999 रुपये है. बता दें कि कंपनी ने प्राइम लाइट मेंबरशिप के लिए सिर्फ एक प्लान पेश किया है और इसके लिए कोई मंथली या क्वार्टरली प्लान उपलब्ध नहीं है.

कंपनी का लेटेस्ट अमेज़न प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान रेगुलर प्राइम मेंबरशिप प्लान से सस्ता है, जिसकी कीमत एक साल के लिए 1,499 रुपये है. यानी कि इस लाइट मेंबरशिप से यूज़र्स 499 रपये की बचत कर सकते हैं.


प्राइम लाइट के सभी मेंबर्स को दो दिन की डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी मुफ्त में मिलेगी. प्लान के तहत ग्राहकों को 25 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके अलावा प्राइम लाइट मेंबरशिप के एक हिस्से के रूप में ग्राहक अमेज़न इंडिया वेबसाइट से शॉपिंग करने पर अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5% का कैशबैक पा सकते हैं.

मेंबरशिप के तहत ग्राहक प्राइम वीडियो को विज्ञापनों के साथ HD क्वालिटी में 2 डिवाइस पर भारत और दुनिया भर के अनलिमिटेड वीडियो, फिल्में, टीवी शो स्ट्रीम कर सकते हैं. प्राइम लाइट मेंबरशिप में अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लाइटनिंग डील्स का अर्ली एक्सेस शामिल है. यूज़र्स प्राइम-एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स, डील्स ऑफ द डे एक्सेस कर सकेंगे.

लाइट मेंबर्स को नहीं मिलेंगे ये फायदे

वहीं दूसरी तरफ बात करें अमेज़न के रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की तो ग्राहकों को इसमें वह फायदे मिलते हैं, जो लाइट प्लान में नहीं मिलेंगे. प्राइम मेंबर्स को रेगुलर प्लान में वन-डे डिलीवरी, शेड्यूल डिलिवरी और सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है. साथ ही प्राइम मेंबर्स कुछ प्रोडक्ट्स पर मॉर्निंग डिलीवरी भी पा सकते हैं.

Share:

Next Post

अमृतपाल के खास अवतार खांडा की मौत, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का था मास्टरमाइंड

Thu Jun 15 , 2023
लंदन: भारत के पंजाब में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत का कारण ब्लड कैंसर था. ब्रिटेन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख की बर्मिंघम सिटी अस्पताल में गुरुवार को करीब 12:45 बजे (IST) मौत हो गई. […]