टेक्‍नोलॉजी

ये रहा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 108 Rs में 60 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग-डाटा मुफ्त

नई दिल्ली। अगर आपको सस्ते और लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तलाश है तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का ऑफर आपके लिए बेहतर विकल्प है। BSNL के ज्यादातर रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों Jio, Airtel और Vi के मुकाबले सस्ते और लंबी वैधता वाले हैं। आप BSNL के रिचार्ज प्लान लेकर इसके कॉलिंग और नेट फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं।

108 रुपये में मिल रहा है BSNL का प्लान
गजट 360 पोर्टल के मुताबिक BSNL का ऐसा ही एक प्री-पेड प्लान 108 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान (Recharge Plan) की वैधता 60 दिनों तक की है। इस प्लान में आपको डेली डाटा और कॉलिंग जैसे बेनिफेट प्राप्त होते हैं। जियो, एयरटेल व वीआई (वोडाफोन आइडिया) इतनी कीमत में डेली डाटा जैसे बेनेफिट वाला कोई प्लान पेश नहीं करते हैं।


अनलिमिटेड कॉलिंग, 500 फ्री SMS की सुविधा
BSNL के इस प्लान (Recharge Plan) में कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होती है। इस सुविधा में दिल्ली और मुंबई MTNL के नेटवर्क भी शामिल है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, यह प्लान अनलिमिडेट डाटा बेनेफिट भी प्रदान करता है। हालांकि 1GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। इसका मतलब है कि 108 रुपये के प्लान में आप प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको, कुल मिलाकर 500 एसएमएस की सुविधा मुफ्त प्राप्त होती है।

Share:

Next Post

third ODI : भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 330 रनों का लक्ष्य

Sun Mar 28 , 2021
पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले (Third and decisive match) में इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 330 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। […]