मध्‍यप्रदेश

MP के सतना में फिर खंडित हुई अंबेडकर की मूर्ति, धरने पर बैठे लोग

सतना: मध्यप्रदेश के सतना (Satna) शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की खंडित प्रतिमा (fragmented image) को लेकर बवाल हो गया है. मामला नई बस्ती गणेश नगर (New Basti Ganesh Nagar) का है. यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया है. टूटी हुई प्रतिमा की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौके पर पहुंचे और एकत्रित होकर धरना शुरु कर दिया. पुलिस और प्रशासन समझाइश देकर धरना बंद कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

नई बस्ती गणेश नगर में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति को बुधवार सुबह टूटा हुआ पाया गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को चबूतरे से नीचे फेक दिया. मूर्ति खंडित होने की खबर आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही सतना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा, बसपा प्रत्याशी रत्नाकर चतुर्वेदी सहित कई नेता भी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बाबा साहब के अनुयायी मौके पर ही धरने पर बैठ गए. अनुयायीयों की मांग है कि मूर्ति की फिर से स्थापना की जाए और यहां CCTV से लैस पार्क विकसित हो. इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.


बवाल बढ़ता देख और इलाके में तनाव न फैले इसे ध्यान में रखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. साथ ही प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और लोगों को समझाइश देकर धरना बंद कराने की कोशिश में जुटा हुआ है. प्रशासन ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए यहां नई मूर्ति स्थापित करने के साथ पार्क विकसित करने का आश्वासन दिया है.

सतना में पहले भी ऐसा हो चुका है. कुछ महीनों पहले लोहरौरा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया था. टूटी प्रतिमा देखकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था. मामला गरमाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया था.

Share:

Next Post

अडानी की कंपनी का बड़ा धमाका, दो दिन में कमाए इतने हजार करोड़ रुपए

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्ली: मंगलवार के विपरीत बुधवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के कंपनियों में गिरावट ही देखने को मिली. ये गिरावट ज्यादा नहीं थी. लेकिन एक कंपनी ऐसी भी जिसने मंगलवार की तरह तेजी दिखाई और बाजार बंद होने तक 13 फीसदी से ज्यादा का इजाफा (Increase of more than 13 percent till market close) […]