देश मध्‍यप्रदेश

MP के तीन दर्जन जिलों में जोरदार बारिश, ठंड ने भी पकड़ी रफ्तार

भोपाल (Bhopal) । मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों करीब तीन दर्जन जिलों में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में शाम को हुई तेज बारिश (heavy rain) शहर तरबतर हो गया जो देर रात जारी रही। इससे पहले बुधवार को भी भोपाल रातभर भर जोरदार पानी बरसा। यहां लगातार दूसरे दिन तेज बरसात हुई। इसके अलावा प्रदेश के 32 जिलों में गुरुवार को कहीं तेज बारिश (heavy rain) तो कहीं हल्की बूंदाबादी हुई।

राजधानी भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 33 जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है। इसे देखते हुए उज्जैन और शाजापुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। प्रदेश के इन जिलों को छोड़कर अन्य 49 जिलों में विद्यालय हर दिन की तरह समय पर लगे हैं।



उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। इससे ठंड का असर बढ़ गया है। गुरुवार को इंदौर सबसे ठंडा रहा। यहां गुरुवार को दिन का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 19.4 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन, धार, गुना, राजगढ़, नौगांव में भी पारा काफी नीचे रहा। यहां 20 डिग्री के नीचे तापमान दर्ज किया गया। तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से उज्जैन में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों की आज छुट्टी घोषित की गई है। शाजापुर में भी आज पांचवीं तक की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। जो जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।

मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को भोपाल-इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होने के आसार है। शनिवार से प्रदेश में फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शुक्रवार ग्वालियर, चंबल, भोपाल और रीवा संभाग में भी कोहरा रहेगा। वहीं, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, भिंड, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। इनके अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धाम, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी बारिश की संभावना है।

 

Share:

Next Post

भाजपा कार्यालय पर झंडा ऐसा बांधा कि नहीं खुला, खोलने के चक्कर में नेमा गिरते-गिरते बचे

Fri Jan 27 , 2023
सीढ़ी मंगवाकर खोलने चढ़े थे झंडा, सीढ़ी के आखरी सिरे पर चढ़ते ही संतुलन बिगडऩे से औंधे मुंह नीचे आए इंदौर। कल भाजपा कार्यालय पर एक बड़ा हादसा होते-होते हुए बच गया। झंडावदन के पहले ऐसा झंडा बांधा गया कि उसकी रस्सी खींचते ही उसमें गठान बंध गई और झंडा खुल नहीं पाया। बाद में […]