विदेश

अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, असुरक्षित परमाणु गतिविधियों को लेकर छह पाकिस्तानी कंपनियां बैन

वाशिंगटन । बाइडन प्रशासन (Biden Administration) ने पाकिस्तान (Pakistan) को खतरनाक परमाणु तकनीक (nuclear technology) देने के लिए छह पाकिस्तानी कंपनियों (Pakistani companies) पर बैन (ban) लगा दिया है। अमेरिका (America) ने कुल 24 कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया है। अमेरिका ने गुरुवार को असुरक्षित परमाणु और मिसाइल प्रसार गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान की छह कंपनियों को नामित किया। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने अपनी प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में पाकिस्तान, लातविया, रूस, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की 24 कंपनियों को शामिल किया है। इन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की चिंताओं को देखते हुए प्रतिबंधित किया गया है।

पाकिस्तान की जिन कंपनियों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं। इन कंपनियों को अब अमेरिकी उपकरणों की खरीद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।


संघीय रजिस्टर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन को प्रतिबंधित कंपनियों की सूची में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों के लिए सामानों की आपूर्ति कर खतरा पैदा कर रही थी।

रेनबो सॉल्यूशंस के मामले में भी ऐसा ही है, जबकि एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स को असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और मिसाइल प्रसार संबंधी गतिविधियों में उनके योगदान के आधार पर इस सूची में जोड़ा गया है।

एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी और ट्रोजन को उनके कार्यों और गतिविधियों के आधार पर पाकिस्तान और यूएई को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबंधित सूची में जोड़ा गया है, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत है। विशेष रूप से, इन कंपनियों ने पाकिस्तान की असुरक्षित परमाणु गतिविधियों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए निर्यात नियंत्रण के अधीन आने वाले वस्तुओं की आपूर्ति की या आपूर्ति करने का प्रयास किया।

Share:

Next Post

मुल्तान में इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोली, पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Fri Dec 9 , 2022
मुल्तान । पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में शुक्रवार (नौ दिसंबर) से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम रावलपिंडी में पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को मुल्तान (Multan) में इंग्लैंड टीम के होटल के […]