विदेश

नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बताया अपमानजनक

तेल अवीव: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) इजरायल (israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) और रक्षा मंत्री याव गैलंट (yaw galant) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (warrant) जारी करने की तैयारी में है। आईसीसी के इस संभावित कदम पर अमेरिका ने सवाल उठाया है। आईसीसी के संभावित गिरफ्तारी वारंट की लिस्ट में हमास नेता याह्या सिनवार (yahya sinwar) और मोहम्मद दीफ का भी नाम है। हमास और इजरायली नेताओं को एक साथ रखने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के मामले को अपमानजनक (insulting) बताया और जोर देकर कहा कि इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।



अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरों के खिलाफ उसके साथ खड़े हैं।’ इसके पहले आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान ने सीएनएन को बताया था कि अदालत में गाजा में हमले के दौरान युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए गिरफ्तारी की मांग कर रही है। उन्होंने इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के लिए भी ऐसे ही वारंट की बात कही।

टीवी पर घोषणा को लेकर सवाल
अमेरिका ने टेलीविजन इंटरव्यू पर गिरफ्तारी वारंट को लेकर भी सवाल उठाए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अभियोक्ता द्वारा सार्वजनिक दस्तावेज के बजाय टेलीविजन पर प्रारंभिक गिरफ्तारी की घोषणा करना एक असामान्य बात है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया कि इजरायल अभियोजक के साथ सहयोग करने के लिए तैयार था। अभियजोक खुद शुरुआत में जांच पर चर्चा के लिए इजरायल का दौरा करने वाला था।

ब्लिंकन ने बताया कि आईसीसी के कर्मचारियों की यात्रा के समन्वय के लिए अभियोजक को आज (सोमवार) इजरायल पहुंचना था। लेकिन इजरायल को बताया गया कि वे नहीं पहुंच रहे हैं। ये लगभग उसी समय हुआ जब अभियोजक आरोपों की घोषणा के लिए टीवी पर जा रहे थे।
बाइडन के आगे नहीं झुके नेतन्‍याहू, अकेले हमास से लड़ने की खाई कसम

बाइडन बोले- हमास और इजरायल में कोई समानता नहीं
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों के एक कार्यक्रम में कहा कि गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा है। बाइडन ने कहा कि ‘हम सिनवार और हमास के बाकी हत्यारों को खत्म करने के लिए इजरायल के साथ खड़े हैं। हम हमास को हराना चाहते हैं और हम ऐसा करने के लिए इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट की भी निंदा की और कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि हम गिरफ्तारी वारंट के लिए आईसीसी के आवेदन को अस्वीकार करते हैं। इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। हम इसे अस्वीकार करते हैं।’

Share:

Next Post

प्रज्वल रेवन्ना से चाचा कुमारस्वामी की अपील, बोले- परिवार की इज्जत बचाने वापस देश लौट आओ

Tue May 21 , 2024
बेंगलुरु (Bengaluru) । कर्नाटक (Karnataka) की हासन लोकसभा सीट (Hassan Lok Sabha seat) के सिटिंग सांसद और जनता दल (सेक्यूलर) पार्टी के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) अभी भी देश वापस नहीं लौटे हैं। हजारों महिलाओं से रेप और सेक्स स्कैंडल के आरोप में उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। पुलिस रेवन्ना […]