देश

अमेरिकी के पर्यटक पास मिला सेटेलाइट फोन, जोधपुर से हैदराबाद जा रहा था शख्‍स

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर रविवार दोपहर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक (American citizen) के पास सेटेलाइट फोन (Satellite Phone) मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और खुफिया एंजेंसियां अलर्ट हो गई. एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक को थाने लाकर पूछताछ की गई. इंर्फोमेशन इनवॉइस (information invoice) भरवाने के बाद उसे ट्रेन से दिल्ली भेजा दिया गया.



एयरपोर्ट थानाधिकारी रमेंद्रसिंह हाडा (Ramendra Singh Hada) ने बताया कि अमेरिका निवासी नेडियल अपने परिवार के साथ दो दिन पहले जोधपुर आया था. उसे इंडिगो की फ्लाइट(indigo flight) से दिल्ली जाना था. सीआईएसएफ को उसके पास संदिग्ध सामग्री होने का पता लगा. तलाशी में सेटेलाइट फोन मिला. उसे दिल्ली में अमेरिकी दूतावास पर जमा कराने का कहा गया है. सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल नहीं हुआ था, इस बात की पुष्टी होने के चलते पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

अमेरिकी नागरिक (American citizen) नेडियल ने बताया कि उसका बेटा बीमार है, जो अमेरिका में है. उसके इलाज को लेकर डॉक्टर से संपर्क में रहने के लिए अपने साथ सेटेलाइट फोन लेकर आया था, लेकिन इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई. बता दें, अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल आम बात है.

Share:

Next Post

भारत के Startup से इस साल गईं 12000 लोगों की नौकरियां; बायजू, अनअकादमी, वेदांतू में बंपर छंटनी

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली। देश में इस साल स्टार्टअप का हाल बुरा है। इस क्षेत्र से 12,000 लोग बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि यह केवल भारत का ही मामला नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में 22,000 लोग बेरोजगार हुए हैं। इसमें से 60 फीसदी से ज्यादा भारत से हैं। दरअसल फंडिंग की कमी और कारोबार में फायदा […]