img-fluid

किसी आलीशान होटल से कम नहीं अमेरिका का B-2 बॉम्बर विमान

June 24, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (US) के विमानों ने जिस तरह से ईरान के परमाणु ठिकानों को रातों-रात तबाह कर दिया और फिर सुरक्षित ईरान से बाहर भी निकल गए, यह सब बेहद हैरान करने वाला है। ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने बताया भी कि किस तरह से उनके बी-2 स्टील्थ बॉम्बर (B-2 Stealth Bomber)  विमानों ने यह कमाल किया। अमेरिका के विमानों ने 18 घंटे उड़ान भरी और फिर वे ईरान पहुंचे। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान कोई भी देश उन्हें डिकेट्ट नहीं कर पाया।

अमेरिका ने बताया था कि हवा में ही कई बार इन विमानों में फ्यूल भी भरा गया। इस पूरे मिशन में अमेरिका ने 125 विमानों का इस्तेमाल किया था। बी-2 बॉम्बर विमानों की हथियार ले जाने की क्षमता के बारे में हो सकता है आप जानते हों, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन विमानों के अंदर भी होटल जैसी सुविधा उपलब्ध रहती है।


उड़ता हुआ होटल

बी-2 बॉम्बर विमानों ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के दौरान लगभग 37 घंटे लगातार उड़ान भरी। ये विमान 3 हजार टन के बम लेकर ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों को तबाह करने पहुंचे थे। इन ठिकानों को तबाह करना इजरायल के बस की बात नहीं थी। अमेरिका के ये विमान बम से लैस एक उड़ते हुए होटल की तरह हैं।

बी-2 स्पिरिट पांचवीं जनरेशन का स्टील्थ बॉम्बर विमान है। पहली बार उसने 1989 में उड़ान भरी थी। इन विमानों में पायलट के लिए काफी सुविधाएं मौजूद रहती हैं। जैसे कि माइक्रोवेव ओवन, स्टोरेज रैक, खाना, कैंडी बार, अनाज, सैंडविच , दूध। इसके अलावा इस विमान में पायलट के आराम करने के लिए बेड भी होता है। वे टॉइलट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आम तौर पर इन विमानों को उड़ाने के लिए दो पायलट होते हैं। इसके अलावा विमान में तीसरा पायलट भी रहता है जो कि स्टैंडबाइ में रहता है। थोड़ी-थोड़ी देर में पायलट रोटेट होते रहते हैं। ऐसे में पायलट को आराम करने और खाने-पीने का मौका मिल जाता है। इन विमानों का डिजाइन ऐसा होता है कि आम रडार इन्हें आसानी से नहीं पकड़ पाता है।

अमेरिका के ये विमान एक बार में ही 6 हजार नॉटिकल माइल की दूरी तय करने में सक्षम हैं। इन विमानों को नॉर्थरोप ग्रूमन कंपनी ने बनाया है। ये विमान इतनी ऊंचाई पर उड़ते हैं कि इन्हें डिटेक्ट कर पाना बेहद मुश्किल होता है। इस विमान में पायलट के लिए मिनी रेफ्रिजरेटर भी लगा होता है। अमेरिकी वायुसेना के पास इस समय 19 ऐसे विमान हैं। इस विमान को ऑटोपायलट मोड में भी उड़ाया जा सकता है।

Share:

  • लंबी और काफी पेचीदा है जनगणना की प्रक्रिया, जानिए 2027 में इन चुनौतियों से निपटने क्या अलग होगा?

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । जनगणना (Census) ना सिर्फ लंबी और पेचीदा प्रक्रिया है बल्कि अक्सर लोगों को दो बार गिनने की गलती भी की जा सकती है. भारत सरकार डिजिटल टूल्स (Digital Tools) के जरिए ना सिर्फ इन चुनौतियों से निपटना चाहती है बल्कि इस प्रक्रिया को आसान बनाना चाहती है.16 जून को भारत सरकार (Government […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved