विदेश

अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस, भारी हथियारों से लैस 11 लोग गिरफ्तार

बोस्टन । अमेरिका में स्वाधीनता दिवस से पहले बोस्टन के नजदीक इंटरस्टेट पर पुलिस मिलीशिया के भारी हथियारों से लैस 11 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की । डब्ल्यूबीजेड बोस्टन समेत कई मीडिया समूहों ने इस मिलीशिया की पहचान ‘राइज आफ द मूर्स’ के सदस्यों के रूप में की है।

बतादें कि यह समूह अमेरिकी कानूनों को मान्यता नहीं देता, लेकिन शांतिपूर्ण होने का दावा करता है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि आत्मसमर्पण के लिए समूह के नेताओं से बात होने के बाद पुलिस ने दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया था। सात अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस घटनास्थल पर बनी रही, इसके बाद उसने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस ने बताया कि गतिरोध के दौरान कोई फायर नहीं किया गया और न ही किसी को चोट आई। यह गतिरोध रात करीब एक बजे शुरू हुआ था जब पुलिस ने दो कारों को एक लेन में खड़ा पाया और उसके पास राइफलों और पिस्तौलों से लैस लोग खड़े थे। जब पुलिस ने उनसे उनकी पहचान और उनके हथियारों के परमिट के बारे में पूछा तो वे नजदीकी जंगलों में चले गए।

Share:

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जुलाई में दूसरी बार बढ़े दाम

Sun Jul 4 , 2021
  नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर महंगाई की मार रविवार को भी जारी रही. तेल कंपनियों ने रविवार यानी 4 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel […]