img-fluid

PAK से तनाव के बीच अदाणी ने चीनी कंपनी ड्रैगनपास से साझेदारी तोड़ी

May 16, 2025

नई दिल्‍ली। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) ने चीनी कंपनी ड्रैगनपास (Dragonpass) के साथ साझेदारी को तत्काल खत्म करने का एलान किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और उसके बाद नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर से भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनावपूर्ण माहौल में यह फैसला हुआ है। खास बात ये है कि साझेदारी शुरू होने के केवल एक सप्ताह बाद टूट गई।

साझेदारी टूटने के बाद एक प्रवक्ता ने कहा कि ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अदानी के प्रबंधन वाले हवाई अड्डों पर लाउंज की सेवा नहीं मिलेगी। हालांकि अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने यह भी साफ किया कि साझेदारी टूटने के बाद होने वाले बदलावों से अन्य यात्रियों के लाउंज और यात्रा अनुभव प्रभावित नहीं होंगे। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के प्रवक्ता ने कहा, ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अदाणी द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डों पर लाउंज की सेवा नहीं मिलेगी।

बता दें कि अदानी डिजिटल लैब्स (ADL) ने यात्रियों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ड्रैगनपास के साथ साझेदारी की थी। हालांकि, एक सप्ताह बाद ही साझेदारी खत्म हो गई। डिजिटल लैब्स अदानी समूह की डिजिटल इनोवेशन शाखा है, जो अरबों उपयोगकर्ता आवश्यक सेवाओं का कैसे इस्तेमाल करते हैं, इसे बदलने के लिए समर्पित है।

कंपनी ने कहा कि अदानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के तहत अदानी द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डों के डिजिटल विस्तार के रूप में, ADL यात्रा और हवाई अड्डे के अनुभवों के भविष्य को आकार देने में एक रणनीतिक भूमिका निभाता है।



तुर्किये की कार्गो कंपनी की सुरक्षा मंजूरी खत्म
इससे पहले तुर्किये के भारत विरोधी रुख के मद्देनजर देश के 11 प्रमुख हवाईअड्डों पर कार्गो सेवाओं का जिम्मा संभालने वाली वहां की कंपनी सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्रा. लि. की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। तुर्किये के राष्ट्रपति तैयब अर्दोआन की बेटी इस कंपनी की निदेशक है।तुर्किये ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, सेलेबी कंपनी की सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। यह कंपनी प्रमुख हवाईअड्डों पर बैगेज हैंडलिंग, रैंप सर्विस, कार्गो हैंडलिंग जैसी अहम जमीनी परिचालन के लिए जिम्मेदार है।

फैसले पर अदाणी की कंपनी का बयान
इस पर कंपनी ने एक बयान में कहा, सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के भारत सरकार के फैसले के बाद, हमने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआईए) पर सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौतों को समाप्त कर दिया है।

Share:

  • Reward to terrorist supporting country Pakistan, why did he not stop IMF from giving money; US defense strategist angry at Trump

    Fri May 16 , 2025
    New Delhi. American defense strategist and American Enterprise Institute’s Michael Rubin has strongly objected to the International Monetary Fund giving a bailout package of 1 billion dollars to Pakistan. He has also blamed the then Trump administration for this decision, and said that this step is like giving a reward to a country that adopts […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved