मध्‍यप्रदेश

MP के इस शहर को अमित शाह ने दिया सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का खिताब

नीमच: केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल ट्रेनिंग कॉलेज नीमच को आंतरिक सुरक्षा (intrinsic safety) के मामले में देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का खिताब (Best training institute title) मिला है. ये सम्मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने श्रीनगर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में कॉलेज के प्राचार्य एवं पुलिस महानिरिक्षक भूपत सिंह चौहान (Bhupat Singh Chauhan) को दिया. इधर नीमच में भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल रहा. सीआरपीएफ ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस (CRPF Training College Campus) में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाया.

श्रीनगर के कार्यक्रम से लौटने के बाद आईजी भूपत सिंह चौहान (IG Bhupat Singh Chauhan) का बल की विभिन्न इकाइयों ने सम्मान किया. नीमच में आयोजित कार्यक्रम (organized events) में जवानों और अधिकारियों का दरबार आयोजित किया गया. इसे संबोधित करते हुए आईजी चौहान सीआरपीएफ ट्रेनिंग कॉलेज को मिली इस उपलब्धि का श्रेय अपने सभी जवानों और अधिकारियों को दिया. आईजी भूपतसिंह चौहान ने कहा कि यहां देश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रणबांकुरों को प्रशिक्षण दिया जाता है.


CRPF के हर जवान के लिए नीमच तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है. यहां प्रशिक्षण में भी वर्तमान जरूरतों के मुताबिक नवाचार किया गया है. प्रशिक्षण में आवश्यक के अनुसार सतत बदलाव होता है. इसी का परिणाम है कि हमारे कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का खिताब मिला है. बता दें 27 जुलाई 1939 को नीमच में ही केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी.

उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था. बाद में आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था.

Share:

Next Post

MP: कॉलेज की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, दो छात्रों की मौत

Mon Mar 28 , 2022
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh) के लवकुश नगर थाना क्षेत्र (Lavkush Nagar police station area) अंतर्गत आर.के कॉलेज (RK College) की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। घटना में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकरी के […]