मनोरंजन

अपने जूते तकिए के नीचे रखकर सोते थे अमिताभ बच्चन, एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार कह लो या फिर शहंशाह दोनों की नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 81 साल के अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 51 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इस उम्र में भी वो लगातार काम कर रहे है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे है। इसी के साथ बिग बी इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन इस शो में बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े कोई न कोई अनसुने किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। ऐसे ही एक बार बिग बी ने इस शो में ये खुलासा किया था कि वो अपने तकिए के नीचे जूता रखकर सोते थे। ये सुनकर आप सब जरुर हैरान हुए होंगे। तो आइए आपको बताते हैं बिग बी के ऐसा करने के पीछे की वजह।


दरअसल, ये किस्सा है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन के दौरान की जब एक कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गए थे। इसी दौरान बिग बी ने अपनी लाइफ का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया था। पहले तो उन्होंने इस दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था। बिग बी ने इस दौरान बताया था कि वह स्कूल के क्रिकेट क्लब का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि उनकी मां के पास उस समय रु 2. तक नहीं होते थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास उस समय इतने साधन नहीं हुआ करते थे जितने की आज है। इसके आगे बिग बी ने ये भी बताया कि, यूं तो उन्होंने कभी भी अपने पेरेंट्स से किसी चीज की डिमांड नहीं की। लेकिन जब भी उन्हें कोई जूता पसंद आता था वो अपने पेरेंट्स को बस बता देते थे। इसके बाद जब भी वो जूता उन्हें मिलता था, तो वो हमेशा उसे अपने तकिए के नीचे रखकर सोते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो उनके पेरेंट्स का दिया हुआ अनमोल तोहफा होता था। वाकई बिग बी द्वारा शेयर किया गया ये किस्सा काफी दिलचस्प था,जिसे पढ़ने के बाद फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान और बढ़ गया है।

Share:

Next Post

संजय शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 1 से जमा किया नामांकन

Wed Oct 25 , 2023
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के लिए, प्रमुख उम्मीदवार संजय शुक्ला ने आज नामांकन जमा किया। इस घड़ी महत्वपूर्ण मुहूर्त में, शुक्ला ने अपने समर्थनकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों के साथ नामांकन दाखिल किया।