मनोरंजन

Amitabh Bachchan का जन्‍मदिन आज, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े ये किस्‍से

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का आज जन्‍मदिन (Birthday) है। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को मशहूर कवि और लेखक डॉ. हरिवंश राय बच्चन (Famous Poet and Writer Dr. Harivansh Rai Bachchan) के घर में हुआ था। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के अभिनय का हर उम्र के लोग कायल हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में कदम रखने और अपने पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।
शुरुआती करियर में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने मेडिकल रिप्रेजेंटिटिव (medical representative) की नौकरी की, लेकिन नौकरी उनके बस की बात नहीं थी। इसके बाद बचपन से ही थियेटर का शौक रखने वाले अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने रेडियो में काम करने का फैसला किया, लेकिन आज से समय में पूरी दुनिया में मशहूर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने पहले रेडियो के अंग्रेजी प्रोग्राम के लिए टेस्ट दिया, जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। फिर बाद में हिंदी टेस्ट में भी उनके साथ यही हुआ।



साठ के दशक में जब अमीन सयानी रेडियो पर ‘ सितारों की जवानियां ‘ नाम का शो करते थे तब अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) कई बार स्टूडियो गए लेकिन सयानी ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से मिलने का भी समय नहीं निकाला, लेकिन अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की मंजिल सिर्फ सिनेमा की एक सतरंगी दुनिया थी, जिसका पहला कदम 16 फरवरी 1969 को मुंबई में पड़ा। फिल्मकार ख्वाजा अहमद अब्बास फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की कास्टिंग कर रहे थे। उस समय उन्हें इस फिल्म के छह फुट लंबे, दुबले-पलते कलाकार की जरूरत थी। फिल्म से इस कमी को अमिताभ बच्चन ने पूरा किया।
फिल्म सात हिन्दुस्तानी में काम के लिए अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को पांच हजार रुपये मिले थे और जलाल आगा की कंपनी भी आवाज देने के बदले 50 रूपये हर दिन के देती थी। संघर्ष के दिनों का गुजारा हो जाता था। कभी छत नसीब होती कभी मुंबई की गिरगांव चौपाटी का एक बेंच। दरअसल ये मां तेजी बच्चन का ही एक सपना था जो अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को कला की दुनिया का चमकता सितारा बना देखना चाहती थीं। और जब पहली बार ‘दीवार’ में अमिताभ की मौत को पर्दे पर देखा था फूट-फूट कर रो भी पड़ी थी।
खुद रंगमंच की कलाकार थीं पर शायद बेटे के अभिनय को भी सच मान बैठीं। वो आमतौर पर बच्चन की शूटिंग का हिस्सा कभी नहीं होती थीं, हालांकि यश चोपड़ा की रिक्वेस्ट के बाद ‘कभी कभी’ की शूटिंग देखने कश्मीर जरूर गईं। वैसे अमिताभ बच्चन का नाम बचपन में ‘ इंकलाब ‘ ही रखा गया था। बाद में जाने माने कवि सुमित्रानंदन पंत ने अमिताभ रखने दिया। अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन कई फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं।

Share:

Next Post

अपने ब्वॉयफ्रेंड Vicky Kausha के साथ दिखीं Katrina Kaif, तस्वीरें हुईं वायरल

Mon Oct 11 , 2021
मुंबईl कटरीना कैफ (Katrina Kaif) रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विकी कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग (Screening of the movie Sardar Udham) पर नजर आई हैl दोनों के बीच अफेयर की खबरें हैl हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया हैl कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) […]