जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Amla Navami 2023: आंवला नवमी पर भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए जरूर करें राशि के अनुसार उपाय

उज्‍जैन (Ujjain)। Amla Navami 2023-आज आंवला नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे आंवला नवमी (Amla Navami ) भी कहते हैं. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी या आंवला नवमी मनाई जाती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. आंवला नवमी पर भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती है.

हिंदू धर्म में आंवला नवमी को खासा महत्वपूर्ण माना गया है. इसे अक्षय नवमी या कुष्मांडा नवमी भी कहते हैं. आंवला नवमी के दिन विष्णुजी और आवंले के पेड़ की पूजा की जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान करने, विधि-विधान से पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. जीवन के सारे दुख-कष्‍ट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि आने के रास्‍ते बनते हैं. भगवान विष्‍णु की कृपा से घर में धन-समृद्धि के भंडार भरे रहते हैं. यदि आंवला नवमी पर राशि के अनुसार कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है.



मेष: आंवला नवमी के दिन मेष राशि वाले लोग विष्णुजी और आंवले के पेड़ की पूजा करें. पूजा में आंवला के पेड़ पर 7 बार कच्चा सूत बाधें.
वृषभ: वृषभ राशि के जातक आंवला नवमी के दिन किसी सार्वजनिक स्‍थान पर आंवला का पौधा लगाएं और उसकी रोज सेवा करें.

मिथुन: मिथुन राशि के लोग आंवला नवमी पर परिवार के साथ आंवला के पेड़ के नीचे भोजन करें.

कर्क: कर्क राशि के जातकों को आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ के जड़ में कच्‍चा दूध चढ़ाना और फिर पूजा करना बहुत लाभ देगा.

सिंह: अक्षय नवमी के दिन सिंह राशि वाले लोग आंवला के पेड़ की विधि-विधान से पूजा करने के बाद पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें.

कन्या: कन्या राशि के जातक आंवला के पेड़ की जड़ों में रोली अक्षत औऱ चंदन अर्पित करें. फिर आंवला के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें.

तुला: तुला राशि के जातक आंवला नवमी के दिन आंवला के पेड़ पर जल चढ़ाएं और फिर विष्णुजी के मंत्रों का जाप करें.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक आंवला नवमी के दिन विष्णुजी के सामने घी का दीपक जलाएं, फिर पूजा करें. पूजा में आंवले का भोग जरूर लगाएं.

धनु: धनु राशि के जातक आंवला नवमी पर विष्णुजी की साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें.

मकर: आंवला नवमी पर मकर राशि के लोग ब्राह्मणों को कद्दू का दान करें.

कुंभ: कुंभ राशि वाले जातक आंवला नवमी के दिन विष्णुजी की पूजा करके आंवले का भोग लगाएं. साथ ही ब्राह्मणों को भी आंवला दान करें

Share:

Next Post

पत्नी से 24 साल छोटे हैं फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिगेटी ने सुनाई अपनी लव स्‍टोरी

Tue Nov 21 , 2023
पेरिस (Paris)। कहते हैं कि ‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन…’ गजल कहें या गीत इसकी ये पंक्तियां आपने कहीं न कहीं सुनी या पढ़ी होगी. लेकिन क्या आपने इस गजल की पंक्तियों को किसी लव स्टोरी (love story) में साकार होते देखा […]