विदेश

‘एडल्ट वेबसाइट’ OnlyFans की सीईओ बनी भारतीय मूल की आम्रपाली, जानें क्‍यों हो रही है चर्चा

लंदन। एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म(Adult Content Creation Platform) OnlyFans ने भारतीय मूल की आम्रपाली ‘एमी’ गन (Amrapali ‘Amy’ Gun of Indian Origin) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है. दरअसल, OnlyFans के संस्थापक 38 वर्षीय टिम स्टोकली(Tim Stokely) ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा (resign from the post) दे दिया है. टिम स्टोकली(Tim Stokely) ने साल 2016 में OnlyFans की स्थापना की थी.
वह 5 साल से इस पद पर कार्यरत रहे. उन्होंने बताया कि वह नई परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने से पहले छुट्टियों का मजा लेने के इच्छुक थे इसलिए वह इस पद को छोड़ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि आगे उनकी क्या प्लानिंग है.



टिम ने कहा, ”आम्रपाली ‘एमी’ गन (Amrapali ‘Amy’ Gun) बहुत अच्छी सहकर्मी होने के साथ मेरी अच्छी दोस्त भी हैं. मैं एक दोस्त और सहयोगी को कमान सौंप रहा हूं. और मेरा मानना है कि वो संगठन को अपनी मेहनत से काफी आगे तक लेकर जाएंगी.”
इससे पहले आम्रपाली ‘एमी’ गन (Amrapali ‘Amy’ Gun रेड बुल(Red Bull) व क्वेस्ट न्यूट्रीशन के लिए काम कर चुकीं है. वह इस कंपनी के साथ साल 2020 में बतौर मुख्य मार्केटिंग और संचार अधिकारी की तरह जुड़ी थीं. आम्रपाली ने CEO बनने को लेकर कहा, “मैं इस सम्मान के लिए कंपनी की शुक्रगुजार हूं. मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत से निभाऊंगी और अपनी टीम के साथ मिलकर काम करूंगी. मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि कंपनी ने मुझे यह अहम जिम्मेदारी सौंपी.”
OnlyFans प्लेटफॉर्म के बारे में धारणा है कि यहां सिर्फ एडल्ट और अश्लील कंटेंट ही मिलता है लेकिन सच्चाई कुछ और है. दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ कनेक्ट करने के साथ ही कई सेलेब्स करोड़ों रुपए कमा चुके हैं. मशहूर एक्ट्रेस बेला थॉर्न इस प्लेटफॉर्म पर सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. बेला ने जब महज एक दिन में 1 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली थी तो OnlyFans प्लेटफॉर्म को अपनी पॉलिसी तक में बदलाव करना पड़ा था.
इसके अलावा पॉप स्टार कार्डी बी, मशहूर रैपर टयागा, अमेरिकन रैपर Bhad bhabie, और हॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर माइकल जॉर्डन जैसे कई फेमस स्टार्स इस प्लैटफॉर्म के जरिए करोड़ों रुपये कमा चुके हैं.
बता दें, OnlyFans के 18 करोड़ पंजीकृत यूजर्स हैं. और दुनिया भर में 20 लाख से ज्यादा क्रिएटर्स हैं. इसके साथ ही, अब तक ये अपने कंटेंट क्रिएटर्स को 3 खरब से भी ज्यादा रुपयों का भुगतान कर चुका है.

Share:

Next Post

शरीर में लगने वाली है ये माइक्रो चीप, वैक्सीन सर्टिफिकेट समेत होंगे कई रिकार्ड्स

Thu Dec 23 , 2021
स्वीडन। एपिसेंटर (epicenter) नाम की एक स्वीडिश स्टार्ट-अप कंपनी (Swedish start-up company) ने एक ‘चावल के आकार’ के माइक्रोचिप का आविष्कार (Rice-sized microchip invented) किया है जिसे आपकी त्वचा के नीचे लगाया जा सकता है. कई और काम में मदद करने वाला ये चिप पासपोर्ट डेटा के साथ कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) रिकॉर्ड इकट्ठा करता […]