बड़ी खबर व्‍यापार

अमूल वैश्विक स्तर पर शीर्ष 20 डेयरी फॉर्म की सूची में शामिल

नई दिल्ली। डेनमार्क की बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी रबोबैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) अमूल, वैश्विक शीर्ष 20 सूची में जगह बनाने वाली पहली भारतीय डेयरी फर्म बन गई है।

रबोबैंक द्वारा जारी सूची के अनुसार स्विट्जरलैंड का नेस्ले 22.1 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद फ्रांस का लैक्टालिस 21 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, अमूल डेयरी 5.5 अरब डॉलर के वार्षिक कारोबार के साथ सूची में सोलहवें स्थान पर है।

इस उपलब्धि पर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने शनिवार को गुजरात सरकार को धन्यवाद दिया। सोढ़ी ने एक ट्वीट में कहा, “इस सभी के लिए जबरदस्त विकास ऋण गुजरात सरकार के सीएम विजय रूपानी को समय पर निर्यात प्रोत्साहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंडिंग के जरिए 36 लाख किसानों का समर्थन करने के लिए जाता है।

अमेरिका के ‘डेयरी फार्मर्स ऑफ अमेरिका’ जो 2019 की सूची में 6 वें स्थान पर था, उसको इस वर्ष 20.1 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार के साथ तीसरा स्थान दिया गया है। चौथे स्थान पर फ्रांस के डैनोन, पांचवें स्थान पर चीन की यिली, छठे स्थान पर न्यूजीलैंड की फोन्तेरा, सातवें पर नीदरलैंड की फ्राइसलैंडकैम्पिना, आठवें पर चीन की मेंगनीउ, नौवें पर डेनमार्क और स्वीडन की अरला फूड्स और दसवें स्थान पर कनाडा की सपुतो हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में खरीदा

Sun Aug 30 , 2020
नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) फ्यूचर ग्रुप के खुदरा एवं थोक कारोबारों और रसद तथा भंडारण कारोबारों के अधिग्रहण का ऐलान ने किया है। आरआरवीएल ये अधिग्रहण 24,713 करोड़ रुपये में कर रही है। रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि […]