बड़ी खबर

प्रतिदिन 350 रुपये अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा चारधाम यात्रा मार्ग पर बस संचालन करने वाले चालक व परिचालक को


देहरादून । इस बार सरकार के आदेश पर (This Time on the Orders of the Government) चारधाम यात्रा मार्ग पर (On the Chardham Yatra Route) बस संचालन करने वाले (Operating the Bus) चालक व परिचालक को (To the Driver and Conductor) प्रतिदिन 350 रुपये (Rs. 350 Per Day) अतिरिक्त भत्ता (An Additional Allowance) दिया जाएगा (Will be Given) । चारधाम यात्रा की डयूटी करने वाले चालक- परिचालकों व तकनीकी कर्मचारियों को उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से प्रोत्साहन योजना के तहत अतिरिक्त दैनिक भत्ता दिया जाएगा ।


चारधाम यात्रा मार्ग पर बस संचालन करने वाले चालक व परिचालक को प्रतिदिन 350 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। गुरुवार को निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि चारधाम यात्रा में बसों के सुचारू संचालन के लिए देहरादून मंडल के साथ नैनीताल व टनकपुर मंडल से चालक-परिचालकों और तकनीकी कर्मचारियों को ऋषिकेश डिपो में तैनात किया गया है।

सरकार के आदेश पर प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जो भी चालक-परिचालक यात्रा मार्ग पर बस संचालन करेगा, उसे प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही नैनीताल व टनकपुर मंडल से जो चालक-परिचालक ऋषिकेश बुलाए गए हैं, यदि वह चारधाम मार्ग पर नहीं गए और उनसे स्थानीय मार्ग पर बस संचालन कराया गया तो उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा, वहीं नैनीताल व टनकपुर मंडल से ऋषिकेश बुलाए गए तकनीकी, लिपिक, प्रवर्तन व अन्य कर्मचारियों को भी 250 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा।

Share:

Next Post

बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

Sat May 6 , 2023
जोधपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ घंटे सर्किट हाउस में आराम किया. इसके बाद सोजत शनिधाम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब दिए. सवालों […]