img-fluid

बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया, चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

May 06, 2023

जोधपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) शुक्रवार को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ घंटे सर्किट हाउस में आराम किया. इसके बाद सोजत शनिधाम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब दिए.

सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने राजस्थान (Rajasthan)और मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया, साथ ही कांग्रेस (Congress) के बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने के बयान को लेकर कहा “कांग्रेस की मानसिकता तुष्टीकरण की रही है. इसी कारण वो देश में सभी जगह सिमट रही है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. वो राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफआईसी कर अपनी तुष्टीकरण की मानसिकता जाहिर कर रही है. ”


नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि देश में जहां जहां कांग्रेस शासित राज्य है. वहां वहां पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात की जा रही हैं. बजरंग दल राष्ट्रवादी संगठन है. कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाला और लोगों की सेवा करने वाला सबसे मजबूत संगठन हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा आने वाले समय में राजस्थान में भी चुनाव होने वाले हैं यहां पर भी कांग्रेस सिमट जाएगी.

उन्होंने कहा ” बजरंग दल की तुलना पीएफआई या किसी राष्ट्र विरोधी संगठन से करना सही नहीं है.” मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां वही होगा जो पिछले 20 सालों से होता आ रहा है. विधानसभा चुनावों को लेकर हमने पहले ही 200 पार सीटों पर जीत का नारा दे दिया है. वहां 20 सालों में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. वही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

Share:

  • वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III की ताजपोशी

    Sat May 6 , 2023
    ब्रिटेन । ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III (Britain’s King Charles-III) की ताजपोशी (Coronated) वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में हुई (At Westminster Abbey Church) । इस दौरान आर्कबिशप ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को सारी रस्मों के बाद 360 साल पुराना ताज पहनाया । क्वीन ने जो ताज पहना उससे कोहीनूर को हटा लिया गया था। किंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved