देश

अनिल विज ने बताया वैक्सीन लेने के बाद भी कैसे हो गए कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज  कल  कोरोना पाज़िटिव आने की बात ट्विटर के द्वारा सांझा की थी। हैरानी की बात यह है कि उन्हे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल मे Covaxin का डोज़ लग चुका था। अब उन्हने खुद बताया है कि कोरोना की वैक्सीन लेने के बावजूद वह कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गए। अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले बता दिया था कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनेगी, जिसके बाद ही कोरोना से कोई खतरा नहीं रहेगा।

बता दें कि 20 नवंबर को अनिल विज ने कोरोना की वैक्सीन Covaxin लगा था। 5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।Covaxin भारत बायोटेक और ICMR की ओर से विकसित की जा रही है। वैक्सीन का दूसरा डोज पहले डोज के 28 दिन बाद लगाई जाती है और फिर 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज डेवलप होते हैं। तभी कोरोना से सुरक्षा मिल पाती है। पूरी प्रक्रिया में 42 से 45 दिन का वक्त लगता है। इसके बीच में वैक्सीन से कोई सुरक्षा नहीं है. 

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के बच्‍चे होते हैं नीलाम, देते हैं शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम

Sun Dec 6 , 2020
नई दिल्‍ली । शादियों का सीजन (Wedding season) शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी (Delhi Police Advisory) जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ गिरोह बच्चों के जरिए बड़ी शादियों में नकदी और गहने चुराने का काम कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इसमें इनके […]