देश

दिल्ली : GTB अस्पताल से कुलदीप फज्जा को भगाने वाले अंकेश ने किए बड़े खुलासे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गुरुवार दोपहर हुई मुठभेड़ के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए। आरोपी कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस की कस्टडी से भगाने की पूरी साजिश विदेश में रची गई थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान अंकेश के रूप हुई। बीते गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मंडोली जेल से कुख्यात बदमाश कुलदीप को थर्ड बटालियन मेडिकल जांच के लिए लेकर आई थी।

इसी दौरान अस्पताल में कुलदीप के 5 साथी स्कॉर्पियो कार और बाइक में उसे छुड़ाने के लिए पहले से घात लगाए हुए थे और कुलदीप को देखने के बाद उसके साथियों ने पुलिस टीम पर कुलदीप को छुड़ाने के लिए पहले तो मिर्ची पाउडर फेंका और फिर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी करवाई की जिसमें एक बदमाश मारा गया, जबकि दूसरे को गोली लगी और इस मुठभेड़ के दौरान कुलदीप मौके से फरार हो गया।

बैंकॉक में बैठे एक गैंगस्टर ने रची थी साजिश
बदमाश अंकेश ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए। पुलिस सूत्रों की माने तो अंकेश ने बताया है कि कुलदीप को भगाने की साजिश बैंकॉक में बैठे एक गैंगस्टर के द्वारा रची गई थी। गैंगस्टर का नाम काला राणा है। काला राणा ने कुलदीप से फोन पर बात करवाई थी, जिसमें कुलदीप ने उसे अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और ये भी बताया कि वो कब जीटीबी अस्पताल लाया जाएगा और कुलदीप की दी गई जानकारी पर ही उसे भागने के प्लानिंग तैयार की गई थी।


बिश्नोई के गिरोह काम करता था बदमाश अंकेश
मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आए बदमाश ने बताया है कि उसकी साल 2011 में तिहाड़ जेल मव कुलदीप से मुलाकात हुई थी। इसके बाद इन लोगों ने बिश्नोई के गिरोह के लिए काम करना शुरू कर दिया था। उसने बताया कि काला राणा भी बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और साल 2019 में मौका देखकर बैंकॉक निकल गया और वही से अपने गुर्गों को आदेश जारी करने लगा।

अंकेश को राणा ने किया था कॉल
कुछ समय पहले अंकेश को राणा ने कॉल किया था और उसी कॉल में कुलदीप को भी जोड़ लिया था। जिसके बाद से कुलदीप को जेल से बाहर निकलने की साजिश रचनी शुरू हो गई थी। आजकल कुलदीप गोगी गैंग का एक्टिव सदस्य था और इसपर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। कुलदीप बाहरी दिल्ली के नया बॉस गांव का रहने वाला है।

हरियाणा का रहने वाला है गैंगस्टर काला राणा
बैंकॉक में बैठा काला राणा यमुना नगर हरियाणा का रहने वाला है।।जोकि एक कुख्यात बदमाश है जिसपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसे करीब 2 दर्जन मामले दर्ज है और इसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख का इनाम है।

Share:

Next Post

शशि थरूर ने PM मोदी के भाषण पर कमेंट को लेकर मांगी माफी

Sat Mar 27 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर किए ट्वीट को लेकर माफी मांगी है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश युद्ध पर भाषण दिया था। थरूर ने लिखा है कि उन्होंने जल्दबाजी में ऐसा ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात […]