देश राजनीति

‘अग्निपथ’ योजना में अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण देने का ऐलान

नई दिल्‍ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center)  द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipth) के विरोध में शुक्रवार से लगातार देशभर के विभिन्न राज्यों में भीषण हिंसा, हंगामा, आगजनी (horrific violence, commotion, arson) और फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

विरोध प्रदर्शन के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई, जबकि बड़ी संख्या में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। आंदोलन प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुलमिलाकर अब सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी अग्निपथ योजना सरकार के गले की फांस बनती जा रही है। इसी बीच अब गृह मंत्रालय ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।



लगातार देश में हो रहे विरोध को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अग्निवीर के रूप में सेवा पूरी करने वालों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में भी छूट का ऐलान कर दिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीरों के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु की सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

बता दें कि पिछले तीन दिनों से अग्निवीर प्रदर्शन (agniveer performance) के दौरान भारतीय रेल (Indian Rail) पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों में आग (fire in trains) लगा दी गई। इन घटनाओं के चलते तमाम ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया। वहीं कुछ के रूट बदल दिए गए। केवल बिहार में 13 ट्रेनों के 60 से अधिक कोच फूंक दिए गए। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। पूरे दिन में देशभर की कुल 340 ट्रेनों पर असर ( total of 340 trains across the country have been affected.) पड़ा है। इसके चलते रेल पैसेंजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Share:

Next Post

1 जुलाई से बैन की तैयारी में सरकार, Amul ने PMO को लिखा खत- फैसला टालने की मांग

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्ली। पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों (Dairy Products) के साथ मिलने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) पर सरकार एक जुलाई से प्रतिबंध (Sanctions) लगाने की तैयारी में है. इस कदम को देखते हुए देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने सरकार को पत्र लिखा है. अमूल ने सरकार से प्लास्टिक स्ट्रॉ […]