देश

रेलवे स्टेशन पर डिंपल यादव को जिताए जाने का हुआ एनाउंसमेंट, टीसी सस्पेंड, 10 पर एफआईआर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा रेलवे स्टेशन (Etawah Railway Station) पर रेलवे इंक्वायरी से डिंपल यादव (dimple yadav) जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में वरिष्ठ टीसी (TC) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. वहीं 10 अन्य पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. इसके साथ ही नार्दन रेलवे मेंस यूनियन वालों पर भी FIR हुई है. इटावा रेलवे स्टेशन की इन्क्वायरी से डिंपल यादव को जिताए जाने की अपील करने का एनाउंसमेंट हुआ था.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. इस उप चुनाव को लेकर प्रचार किया जा रहा है.

इसी बीच रविवार रात इटावा रेलवे स्टेशन के रेलवे इंक्वायरी से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए. स्टेशन पर 15-20 बार नारे लगने पर हर व्यक्ति हैरान रह गया. इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला कि कुछ अराजक तत्व रेलवे इंक्वायरी ऑफिस में जबरन घुस गए थे.


उन्होंने ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए. इसके बाद घटना की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अफसरों को दी गई. अफसरों को बताया गया कि इटावा रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी से ट्रेनों की जानकारी की जगह ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे सुनाई दिए.

रेलवे कर्मी ने कहा- लोग लगा रहे थे नारे, यात्री भी हैरान थे
स्टेशन पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने कहा, रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे हुए थे. स्टेशन पर जहां से ट्रेनों की जानकारी का अनाउंसमेंट होता है वहां से राजनीतिक नारे सुनाई दिए थे. लोग ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे.

वहीं रेलवे अनाउंसमेंट कर्मचारी मुकेश कुमार ने कहा कि रात में इंक्वायरी कर्मचारी मंशा मुंडा से जानकारी ली गई. उसने बताया कि रात में कुछ लोग जबरन ऑफिस में घुस आए थे. उन्होंने माइक छीनकर नारे लगाए. इस मामले की शिकायत के बाद रेलवे टीसी को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं 10 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

Share:

Next Post

इस साल अब तक 11 बार सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर, 1 दिसंबर को फिर अपडेट होंगे LPG के दाम

Tue Nov 29 , 2022
नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के रेट (LPG cylinder rates) 1 दिसंबर को अपडेट होंगे। एक दिसंबर को या तो एलपीजी सिलेंडर महंगा होगा या फिर सस्ता। लेकिन, इस एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price 14 Kg ) के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ। इसके विपरीत 19 किलो […]