नई दिल्ली। इंदौर (Indore) की सोनम और राजा रघुवंशी (Sonam and Raja Raghuvanshi) की कहानी ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जिस तरह सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर ठिकाने लगाने के लिए पहाड़ से फेंक दिया। वही आरोप दिल्ली की एक महिला पर भी लगा है। दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के रहने वाले 56 साल के रविंद्र कुमार जून की शुरुआत में लापता हो गए थे। 5 जून को उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) को वह लाश मिली जिनकी पहचान रविंद्र के रूप में हुई। जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि रविंद्र की पत्नी रीना सिंधु (Reena Sindhu) ने ही उनकी हत्या की साजिश प्रेमी पारितोष के साथ रची और खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
रविंद्र कुमार का शव कोटद्वार के पास एक खाई में मिला था। उनकी हत्या के आरोप में उत्तराखंड पुलिस ने रीना सिंधु और उसके प्रेमी पारितोष को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के मुताबिक सिंधु ने उम्र में 20 साल का अंतर देखते हुए भी सुखी संपन्न रविंद्र कुमार से शादी की थी। लेकिन बाद में उसका अफेयर पारितोष के साथ हो गया। अब प्रॉपर्टी के लालच में उसने पति की हत्या कर दी।
सिंधु एक फीजियोथैरेपी सेंटर चलाती थी। यहां पारितोष भी अपना इलाज कराने आता था। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और यह फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। रविंद्र को अपनी प्रॉपर्टीज से हर महीने करीब एक लाख रुपये की आमदनी होती थी। लेकिन एक चेक बाउंस के मामले में उन्हें छह महीने जेल में रहना पड़ा। वह अपनी संपत्तियों को बेचकर 18 लाख रुपये का कर्ज चुकाना चाहते थे। इसको लेकर सिंधु और रविंद्र में झगड़े होने लगे।
पुलिस का कहना है कि यूपी के मुरादाबाद में रविंद्र की करोड़ों की संपत्ति थी। वह इसे बेचना चाहते थे लेकिन सिंधु ऐसा नहीं चाहती थी। इसके बाद कुछ महीने पहले सिंधु ने पारितोष के साथ मिलकर रविंद्र को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया। 31 मई को सिंधु रविंद्र को पार्टी के बहाने उत्तर प्रदेश के नगीना में पारितोष के घर ले गई। यहां उन्होंने रविंद्र को शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से छाती और गले पर वार करके मार डाला।
इसके बाद दोनों SUV 500 कार में लाश को डालकर पहले रामनगर और फिर कोटद्वार गए। यहां उन्होंने लाश को एक खाई में फेंक दिया और फरार हो गए। बाद में कार नोएडा में बरामद की गई थी। शुरुआत में पुलिस ने इसे रोड एक्सीडेंट माना लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि कुमार को कुछ ऐसी चोटें हैं जो मर्डर की ओर इशारा करती हैं। कोटद्वार पुलिस ने पाया कि सिंधु हत्या के वक्त वहीं थी और रविंद्र की कार गायब थी। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved