भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विषय सुधार के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को एक और मौका

  • छात्र 26 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र में विषय सुधार के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इससे पहले मंडल ने 14 फरवरी को आदेश जारी कर 18 फरवरी तक का समय दिया था। इसके बाद छात्रहित को ध्यान खते हुए माशिमं ने विषय संशोधन के लिए 26 फरवरी तक अंतिम अवसर दिया है। इस संबंध में माशिमं के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश किए गए हैं। जारी निर्देश में कहा है कि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर संशोधन की अनुमति नहीं होगी। 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है।दोनों परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे है।

9वीं-11वीं के विद्यार्थियों को भी मिली मोहलत
इसके अलावा नौवीं और 11वीं के जिन विद्यार्थियों के नाम प्रवेश सूची में शामिल होने से रह गए हैं और जिन विद्यार्थियों का विषय संशोधन होना शेष है। इनके लिए भी प्रवेश सूची में नाम शामिल करने एवं विषय संशोधन करने के लिए 27 फरवरी और 15 मार्च तक का अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद यह सुविधा नहीं मिल सकेगी।


आज से वितरित किए जाएंगे प्रश्नपत्र
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर अब समन्वयक संस्थाओं पर सीधे पहुंचेंगे। प्रिंटिंग प्रेस से सीधे समन्वयक संस्थाओं पर पेपर भेजकर मंडल करीब 70 लाख रुपए की बचत करेगा। समन्वयक संस्थाओं से परीक्षा केंद्रों के लिए पेपर का वितरण 24 व 25 फरवरी को होगा। मंडल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं। दोनों परीक्षाओं में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे है। मंडल द्वारा पिछले साल तक प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न-पत्र मंडल मुख्यालय बुलवाए जाते थे। कड़ी सुरक्षा में मंडल मुख्यालय से समन्वयक संस्थाओं पर प्रश्न-पत्र भेजे जाते थे। समन्वयक संस्थाओं से पेपर परीक्षा केंद्रों में पहुंचाया जाता था, लेकिन इस साल मंडल ने व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया है। अब प्रिंटिंग प्रेस से सीधे पेपर 52 जिलों की समन्वयक संस्थाओं को भेजे जाएंगे। यहां से परीक्षा केंद्रों पर 24 व 25 फरवरी को पेपरों का वितरण शुरू होगा। इस व्यवस्था परिवर्तन से माशिमं को करीब 70 लाख रुपये की बचत होगी।

राजधानी के 103 परीक्षा केंद्रों पर होगा वितरण
राजधानी के 103 परीक्षा केंद्रों पर वितरण होगा। जिले में 10वीं एवं 12वीं के प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए माडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटीनगर (मंडल का समन्वयक केंद्र) से शुक्रवार व शनिवार को होगा। परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस के साये में रवाना होंगे। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में दो दिन में प्रश्न-पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई जाएगी।

Share:

Next Post

अब परेशान करने लगी मौसम की तल्खी

Fri Feb 24 , 2023
प्रदेश में सबसे गर्म दमोह तो सबसे ठंडा मलाजखंड भोपाल। मध्यप्रदेश का मौसम तल्ख है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात का पारा उछला है तो दिन का पारे में कुछ गिरावट रही। हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मलाजखंड को छोड़ दें तो पूरे […]