विदेश

चीन में फैलने लगी एक और खतरनाक महामारी! कई जगह बंद किए गए स्कूल

नई दिल्ली। चीन (China) में एकबार फिर से एक रहस्यमयी बीमारी (mysterious disease) फैलने लगी है। ये बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है और वहां अस्पताल मरीजों से भरे (hospitals filled with patients) हैं। इसे रहस्यमयी निमोनिया (pneumonia) बताया जा रहा है। चीन ने बच्चों में इन्फ्लूएंजा (influenza) जैसी बीमारी फैलने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीमारी से बच्चों को सांस से संबंधित दिक्कतें हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से इस बारे में जानकारी देने को कहा है। कोरोना के बाद आई इस रहहस्यमयी बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाई है।

कोरोना महामारी का खतरनाक मंजर देखने के बाद लोगों में इसे लेकर दहशत का माहौल है। चीनी समाचार चैनल के मुताबिक इस बीमारी का कोई नया लक्षण नहीं है। इसके लक्षण कोविड से मिलते जुलते हैं। अस्पतालों में मरीजों की इतनी लंबी लाइन लग गई है कि खड़े होकर देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। सामने आए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके बारे में पूरी जानकारी चाहता है। WHO ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है।


सवाल है कि क्या कोविड 19 जैसी महामारी फिर से आने वाली है। यह रहस्यमयी निमोनिया बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। बता दें कि निमोनिया फेफड़ों को प्रभावित करता है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा निमोनिया है। बताया जा रहा है कि इसका पहला केस उत्तरी हिस्से में पाया गया है। दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसे लेकर चिंता जताई है। कई जगह स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। चीन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के प्रतिबंध हटाए जाने की वजह से कई बीमारियां फैल रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह बीमारी एक महामारी में बदल सकती है। हालांकि अभी अनुमान लगाने को जल्दीबाजी बताया गया है और सावधानी बरतने को कहा गया है।

Share:

Next Post

निगम द्वारा मौसमी बीमारी के निपटान के लिए शहर में चलाई जा रही है फांगिग मशीन

Thu Nov 23 , 2023
कीटनाशक दवाई का भी किया जा रहा है छिड़काव मलेरिया विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है कार्रवाई इंदौर (Indore)। आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों के निपटान के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग मलेरिया टीम द्वारा लगातार फागिंग मशीन एवं कीटनाशक दवाई छिड़काव का […]