इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम द्वारा मौसमी बीमारी के निपटान के लिए शहर में चलाई जा रही है फांगिग मशीन

  • कीटनाशक दवाई का भी किया जा रहा है छिड़काव
  • मलेरिया विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है कार्रवाई

इंदौर (Indore)। आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों के निपटान के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग मलेरिया टीम द्वारा लगातार फागिंग मशीन एवं कीटनाशक दवाई छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।


आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग द्वारा गुलमोहर कॉलोनी, स्कीम नंबर 71 d सेक्टर, गुमास्ता नगर, सुदामा नगर, विराट नगर, मूसाखेड़ी, रैना नगर, इंदिरा एकता नगर, मालवीय नगर, चंद्र नगर, सुंदर नगर, कृष्ण बाग कॉलोनी, विष्णु पुरी, भंवर कुवा, विष्णुपुरी एक्सटेंशन, आदित्य नगर, अहिल्यापुरी, इंद्रपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, नानक पैलेस, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सिल्वर पैलेस कॉलोनी, जगजीवन रामनगर, नादिरा नगर, अक्षय दीप कॉलोनी,रेडियो कॉलोनी, रेसीडेंसी कोठी गार्डन, साकेत नगर, शीतल नगर, मनीष पुरी, उत्कर्ष विहार, शहनाई शालीमार, सतकार कॉलोनी, के साथ ही शहर के विभिन्न जॉन एवं वार्डों में स्थित जल जमाव वाले क्षेत्रों में भी कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया एवं फॉगिंग मशीन का उपयोग किया गया। फॉगिंग का कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए।

Share:

Next Post

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर 18.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया सरीश गोपालन ने

Thu Nov 23 , 2023
त्रिशूर । भारत के पूर्व क्रिकेटर (Former Indian cricketer) एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) पर सरीश गोपालन (Sarish Gopalan) ने 18.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने (Fraud of Rs. 18.70 Lakh) का आरोप लगाया (Was Accused) । त्रिशूर जिले के चुंडल गांव के निवासी सरीश गोपालन ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी […]