• img-fluid

    तय मानकों से होती है ग्रोथ की गणना, वित्त मंत्रालय ने बढ़ी हुई GDP दिखाने के आरोपों को किया खारिज

  • September 16, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से बढ़ी हुई जीडीपी दिखाने (showing increased GDP) के आरोपों को सिरे से खारिज (rejected completely) कर दिया गया है। साथ ही कहा गया कि आर्थिक विकास (Economic Development) की गणना के लिए सरकार की ओर से काफी समय से लगातार अमल में लाई जा रही इनकम साइड एप्रोच (Income Side Approch) का ही उपयोग किया गया है।

    इसके अलावा वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि आलोचकों को अन्य डेटा जैसे पीएमआई, बैंक क्रेडिट ग्रोथ, बढ़ा हुआ पूंजीगत खर्च और खपत के पैटर्न को भी देखना चाहिए। वहीं, कहा कि पहली तिमाही का डेटा सामने आने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने अपने जीडीपी अनुमान को संशोधित किया है।


    भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान
    भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत थी। यह इनकम और प्रोडक्शन एप्रोच के मुताबिक है। वहीं, एक्सपेंडिचर एप्रोच से ये कम आती है। इसके लिए बैलेंसिंग आंकड़ा – सांख्यिकीय विसंगति (Statistical Discrepancy) को जोड़ा जाता है। विसंगति सकारात्मक और नकारात्मक होती है।

    आगे मंत्रालय की ओर से लिखा गया कि वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 22 में सांख्यिकीय विसंगति नकारात्मक थी। एक्सपेंडिचर एप्रोच के मुताबिक, यह वित्त वर्ष 23 में रिपोर्ट की गई 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर और वित्त वर्ष 22 में रिपोर्ट की गई 9.1 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से अधिक होती है।

    अरविंद सुब्रमण्यन ने लिखा लेख
    भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने एक लेख में तर्क दिया कि भारत की जीडीपी प्रोडक्शन एप्रोच की बजाय एक्सपेंडिचर एप्रोच से मापी जाती है।

    वहीं, कांग्रेस की ओर से एक पहले आरोप लगाया गया था कि रियल जीडीपी की संख्या को बढ़ा चढ़ाकर बताई जा रही है, क्योंकि ये जीडीपी वृद्धि दर महंगाई के प्रभाव को सटीक रूप से प्रतिबिंबित नहीं करते हैं।

    Share:

    भारत मंडपम के बाद अब PM मोदी अपने जन्‍मदिन पर देश को समर्पित करेंगे 'यशोभूमि'

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाल फिलहाल में दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में बने ‘भारत मंडपम’ की चर्चा पूरी दुनिया में देखने को मिली है। ऐसी एक और कन्वेंशन सेंटर मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को अपने जन्‍मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ (YashoBhoomi) कहे जाने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved