मनोरंजन

Udaipur हत्याकांड पर भड़के अनुपम खेर-विवेक अग्निहोत्री, कंगना बोलीं- नहीं देख सकती वीडियो


डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का कथित रूप से समर्थन करने पर एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है। जानकारी के मुताबिक, यह हत्या दो मुस्लिम युवकों ने की है जो कपड़े का नाप देने के बहाने कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंचे थे और बाद में उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। इस हमले में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके एक साथी को इलाज के लिए एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ सेलेब्स में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हत्या पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

विवेक अग्निहोत्री का फूटा गुस्सा
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री को उनके बेबाक बयानों की वजह से भी जाना जाता है। वह अक्सर मुखरता से अपनी बात को लोगों के सामने रखते हैं। उदयपुर की घटना पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है। जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं। रालिव, गैलिव, चालिव।’


अनुपम खेर ने तीन शब्दों जताई नाराजगी
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी इस हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने केवल तीन शब्दों में इस हत्या पर दुख के साथ अपनी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भयभीत…उदास…नाराज।’ उनके इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। एक्टर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूजर्स दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द कानूनी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

कंगना रणौत ने शेयर की स्टोरी
इस घटना पर एक्ट्रेस कंगना रणौत भी भड़क उठी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने एक तस्वीर लगाई है जिसमें मृतक के साथ लिखा हुआ है, ‘नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए इस शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे जबरदस्ती दुकान में घुसे और नारे लगाने लगे। यह सब खुदा के नाम पर किया गया।’ अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने हत्यारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हत्या के बाद दोनों ने इस तरह के पोज दिए और वीडियो भी बनाई। इन वीडियोज को देखने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही। मैं सन्न हूं।’

Share:

Next Post

बुधवार के दिन करें ये एक उपाय, दूर हो होगी आर्थिक तंगी, घर में आएगी सुख-समृद्धि

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्‍ली। बुधवार (Wednesday) को बुद्धि, बल और विवेक के स्वामी भगवान गणेश का दिन माना जाता है. बुधवार को बुध ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है जो व्यापार और वाणिज्य (trade and commerce) के प्रतीक हैं. सफलता और संपन्नता के लिए बुध ग्रह (Budh Grah) को साधने का प्रयास किया जाता है. जिसकी […]