मनोरंजन

Rakhi Sawant को लगा बड़ा झटका, दिल्ली में FIR हुई दर्ज, जानिए क्या है मामला

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपने खास अंदाज के लिए फैंस के बीच जानी जाती हैं। अपने मनोरंजन के खास स्टाइल से फैंस को दीवाना करने वाली राखी सावंत को मुश्किलों ने घेर लिया है। खबर के अनुसार राखी सावंत पर धोखाधड़ी का मामला हाल ही में दर्ज किया गया है।

राखी के खिलाफ एफआईआर ((Rakhi Sawant FIR) की खबर एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा झटका दे सकती है। हाल ही में राखी सावंत बिग बॉस 14 (Bigg boss 14) में नजर आई थीं। राखी शो के फाइनल में भी पहुंची थी। शो के बाहर आने के बाद भी एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में हैं। अब राखी को अचानक से एक पुराने मामले में विवादों का सामना करना पड़ रहा है। मायापुरी की खबर के अनुसार राखी के खिलाफ एफआईआर दिल्ली के थाना विकासपुरी से दर्ज की गई है। इतना ही नहीं राखी सावंत के साथ उनके भाई राकेश सावंत को भी आरोपी माना गया है, इसके अलावा राज खत्री के खिलाफ भी शिकायत की गई है।

राखी पर साल 2017 के एक मामले पर केस दर्ज हुआ है। खबर के अनुसार 2017 में शैलेश श्रीवास्तव नामक एक वीआरएस प्राप्त स्टेट बैंक इम्प्लॉय ने बिजनेस का प्लान किया था, जिस कारण से उनके दोस्त राज खत्री ने उन्हें राकेश सावंत से मिलवाया जिसके बाद दोनों ने मिलकर फिल्म बनाने के प्लान किया था, यह फिल्म बाबा राम रहीम पर बेस्ड बताई गई है। इतना ही नहीं उनको दिल्ली के विकासपुरी में ही एक फ्लैट पर डांस इंस्टीट्यूट खोलने का सुझाव दिया गया। राकेश ने वादा किया था वह वह इंटीट्यूट में अपनी बहन राखी सावंत को लेकर आयेंगे।

इसके बाद राखी के भाई राकेश और राज ने मिलकर राखी सावंत के नाम पर शैलेश श्रीवास्तव से 6 लाख रुपए ले लिए और उन्होंने 7 लाख चके दिया। लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब शैलेश उस चेक को भुनाने पहुंचे तो पता चल कि उसमें ग़लत साइन किए हुए हैं। जब राकेश को उन्होंने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्होंने एफआईआर में दी है। हालांकि इस मामले पर अभी तक राखी सावंत या उनके भाई की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस इस खबर के बाद से परेशान हैं और राखी की तरफ से एक कमेंट पर उनकी निगाह टिकी है।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy E02 स्‍मार्टफोन सपोर्ट पेज पर दिखा, भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

Tue Mar 2 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द ही लांच कर सकती है । मिली खबरों के अनुसार Samsung Galaxy E02 फोन का सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो गया है। फोन के सपोर्ट पेज से इसकी स्पेसिपिकेशंस का खुलासा नहीं होता है। इसके अलावा फोन […]