देश मध्‍यप्रदेश

अनूपपुर SDM की गाड़ी को ट्रैक्‍टर ने मारी टक्‍कर, हाथ पर लगी चोट

अनूपपुर (Anooppur)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 में रविवार की रात फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत की गाड़ी सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एसडीएम सहित वाहन चालक और ट्रैक्टर ट्राली चालक को चोट आई है। वाहन में सवार तीनों घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।



मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की एसडीएम दीपशिखा भगत हादसे में घायल हो गई हैं. हादसे में उनके हाथ पर चोट लगी है. दरअसल, उनकी बोलेरो गाड़ी 29 अक्टूबर की रात दैखल गांव में सिद्ध बाबा के पास ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया.
ट्रैक्टर ड्राइवर को भी सिर में मामूली चोट आई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक का नाम 26 वर्षीय बसंता पिता अर्जुन सिंह, निवासी पाली मौहार टोला, थाना फुनगा है. हादसे होते ही इलाके में जोरदार आवाज हुई.

आवाज सुनकर स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत फुनगा पुलिस चौकी को इसकी खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निजी गाड़ियों से जिला अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर का नंबर CG10AR1934 है, जबकि जीप का नंबर MP02AV7494 है. हादसे में भगत के घायल होने का सुनते ही जिले के आला अधिकारी भी उन्हें देखने जिला अस्पताल पहुंच गए.

Share:

Next Post

रूस में यहूदियों पर हमले की अमेरिका ने की कड़ी आलोचना, कहा- हम यहूदी समुदाय के साथ

Mon Oct 30 , 2023
वॉशिंगटन। दुनियाभर में यहूदी विरोधी भावना पर नजर रखने वाली अमेरिका की विशेष प्रतिनिधि डेबरा लिपस्टाड ने रूस में यहूदियों पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की है। लिपस्टाड ने रूसी सरकार से यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिपस्टाड ने लिखा कि अमेरिका, इस्राइल और पूरे यहूदी […]