इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

महू: वोट मांगने गई मंत्री को लोगों ने उल्टे पैर लौटाया, बोले- आपने कुछ काम नहीं किया, अब क्यों आए

महू। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव (Election) होना है सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कहीं प्रत्याशी भीतरी घात से परेशान है तो कहीं जनता के विद्रोह से परेशान है। जनता के विद्रोह की ऐसी ही तस्वीर इंदौर की महू विधानसभा सीट (mhow assembly seat) पर देखने को मिला जहां संस्कृति पार्क कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी और मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) का जमकर विरोध कर दिया।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

संस्कृति पार्क कॉलोनी पीतांबर के रहवासियों ने प्रचार करने पहुंची उषा ठाकुर के मुंह पर कहा कि आपने 5 साल में कोई काम नहीं करवाया। इस कॉलोनी में जरा भी विकास नहीं हुआ आप किस नाते इलाके में वोट मांगने आई है। उषा ठाकुर के साथ आए लोगों को भी स्थानीय रहवासियों ने बोलने का मौका तक नहीं दिया। उषा ठाकुर एक स्थान पर चुपचाप बैठे लोगों की बातें सुनती रही लेकिन एक शब्द नहीं कह सकी।

Share:

Next Post

अनूपपुर SDM की गाड़ी को ट्रैक्‍टर ने मारी टक्‍कर, हाथ पर लगी चोट

Mon Oct 30 , 2023
अनूपपुर (Anooppur)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 में रविवार की रात फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल में अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत की गाड़ी सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एसडीएम सहित वाहन चालक और ट्रैक्टर ट्राली चालक को चोट आई है। वाहन में सवार तीनों घायलों […]