मनोरंजन

फिल्मों से पहले टीवी धारावाहिकों का निर्देशन करते थे अनुराग बसु, छोट से थिएटर से शुरू किया था करियर

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग बसु आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अनुराग बसु का जन्म आठ मई 1970 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बांग्ला परिवार में हुआ था। उनके पिता सुब्रतो बोस और मां दीपशिखा बोस अवॉर्ड विनिंग थिएटर आर्टिस्ट थे। ऐसे में जन्म से ही उनका थिएटर से जुड़ाव रहा है।

एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाले अनुराग बसु ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से थिएटर से की। एक इंटरव्यू में अनुराग ने बताया था कि उनके शहर में एक छोटा सा थिएटर ग्रुप था, जहां उनके माता- पिता दिन भर नौकरी करने बाद थिएटर करते थे। कुछ समय बाद अनुराग ने मुंबई आकर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद जीवन में कुछ स्पष्ट ना होने की वजह से उन्होंने खुद को एक साल का समय दिया।


इस दौरान अनुराग ने थिएटर करना शुरू करने लगे और फिर वहां से उन्होंने अभिनय, लेखन और निर्देशन तीनों साथ करना शुरु किया। इसके बाद जब वह टीवी पर आए तो उन्होंने निर्देशन और कैमरा वर्क पर काम शुरू किया। फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले अनुराग बसु ने टीवी सीरियल्स के कई सारे एपिसोड डायरेक्ट किए। इस दौरान वह काम में इतना व्यस्त रहते थे कि वह कई बार घर तक नहीं पहुंच पाते थे और इस तरह देखते- देखते ही देखते 7- 8 साल निकल गए।

बसु ने कई मशहूर टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन किया। इनमें तारा (1993) है, जो भारतीय टेलीविजन पर पहले धारावाहिकों में से एक बन गया। उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स की कोशिश एक आशा (1997) और मिट (2002) का भी निर्देशन किया, जो रवींद्रनाथ टैगोर की नौकाडुबी पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने कुछ तो है (2003) के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की। इसमें तुषार कपूर और ईशा देओल ने अभिनय किया था।

इसके बाद उन्होंने साया (2003), मर्डर (2004), तुमसा नहीं देखा (2004), गैंगस्टर (2006), लाइफ इन ए मेट्रो जैसी कई फिल्म बनाई। अनुराग बसु ल्यूकेमिया (कैंसर) के मरीज भी रह चुके हैं। अनुराग को अपने पहले बच्चे के जन्म के दौरान पता चला कि वह ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं। अनुराग ने इस गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इसे मात दे दी। अनुराग बसु ने अपनी गर्लफ्रेंड तानी से शादी की और उनकी दो बेटियां इशाना और अहाना है।

Share:

Next Post

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Vivo का ये 4G स्‍मार्टफोन, लीक से सामनें आए ये दमदार फीचर्स

Sun May 8 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर आप भी नए स्‍मार्टफोन को खरीदनें का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है. वैसे तो टेक कंपनी Vivo के भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मौजूद है. अब खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता Vivo इसी महीने भारत (India) में एक नया […]