• img-fluid

    कोरोना, इन्फ्लूएंजा ए और बी के अलावा श्वसन तंत्र संबंधी वायरस भी वातावरण में मौजूद: ICMR

  • March 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोरोना (Corona) के साथ ही पांच और संक्रमण का प्रसार (Spread of five more infections) मिला है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) (Indian Council of Medical Research (ICMR)) ने 30 से भी अधिक केंद्रों पर मरीजों के नमूनों की जांच (testing patient samples) के बाद पुष्टि की है कि कोरोना, इन्फ्लूएंजा ए और बी के अलावा श्वसन तंत्र संबंधी वायरस (respiratory virus) भी फैला है।

    इन सभी संक्रामक रोगों के लक्षण भी एक जैसे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अगर किसी को तीन या चार दिन से अधिक समय तक कोई लक्षण हैं तो वह चिकित्सा सलाह जरूर लें। आईसीएमआर की संक्रामक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. निवेदिता गुप्ता का कहना है कि देश में 30 अलग अलग स्थानों पर सर्विलांस नेटवर्क स्थापित किया गया है जहां मरीजों के नमूनों की जांच चल रही है।

    0.1 फीसदी रोगियों में सहायक संक्रमण यानी एक से अधिक तरह का संक्रमण देखने को मिल रहा है लेकिन इससे कहीं अधिक एच1एन1 और एच3एन2 के अलावा विक्टोरिया वायरस के मामले भी सामने आ रहे हैं। बीते सप्ताह 10 नमूनों में एच3एन2, 18 में विक्टोरिया, 25 में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।


    इन्फ्लूएंजा वायरस हमेशा ही वातावरण में मौजूद
    इन्फ्लूएंजा वायरस हमेशा ही वातावरण में मौजूद रहा है। इसके साल में दो बार पीक आते हैं जो मानसून और सर्दियों में देखने को मिलते हैं लेकिन कई बार साल में एक बार ही पीक देखने को मिलता है। 2021 में ओमिक्रॉन की लहर के दौरान सर्दियों में पीक दिखाई नहीं दिया था।

    इस साल यह हुआ बदलाव
    आईसीएमआर के संक्रामक रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर बताते हैं कि इन्फ्लूएंजा दो श्रेणी का होता है। पहली श्रेणी ए है, जिसमें एच1एन1 और एच3एन2 होता है। दूसरी श्रेणी इन्फ्लूएंजा बी है, जिसमें यामागाटा और विक्टोरिया वायरस होता है। इस समय दोनों ही श्रेणी ए और बी के वायरस मरीजों में मिल रहे हैं।

    फरवरी तक एच1एन1 से 13 की मौत
    नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, इस साल 28 फरवरी तक इन्फ्लूएंजा ए श्रेणी के एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 952 लोगों को वायरस ने चपेट में लिया है। अकेले तमिलनाडु में ही 545 लोग संक्रमित मिले हैं जो बाकी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। जबकि पंजाब और केरल में तीन तीन लोगों की मौत हुई है।

    सातवें दिन 1,500 से ज्यादा केस
    देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लगातार सातवें दिन कोरोना के 1,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते दिन देश में 1,573 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,981 तक पहुंच गई है। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,07,525 हो गई है।

    इसके अलावा बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई। भारत में फिलहाल संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है। बीते सोमवार को देश में 1,20,958 नमूनों की जांच हुई थी जिनमें 1.30 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले।

    Share:

    नकली और खराब गुणवत्ता की दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, 18 के लाइसेंस रद्द

    Wed Mar 29 , 2023
    नई दिल्ली। भारत सरकार ने नकली दवाओं के निर्माण के आरोप में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 20 राज्यों में 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved