बड़ी खबर

हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी CRPF की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CRPF) में भर्ती के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दी है. ये ऐतिहासिक फैसला गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है. अब सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलूगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा.

Share:

Next Post

बंबई बाजार विवाद करने वाला दुकानदार और साथी पकड़ाया

Sat Apr 15 , 2023
फुटेजों की जांच, और बढ़ सकते हैं मुलजिम, पुलिस आयुक्त ने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी इन्दौर (Indore)। बंबई बाजार क्षेत्र (Bombay market area) में कल हुए बवाल के बाद पुलिस ने एक दुकानदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच की जा रही […]