इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट पर सौगात…इसी सप्ताह शुरू होंगे दो नए एयरोब्रिज

  • विमान से टर्मिनल के बीच आने-जाने के लिए अभी उपलब्ध हैं तीन एयरोब्रिज, दो नए शुरू होने पर इंदौर में हो जाएंगे कुल पांच एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • एयरपोर्ट पर 9 करोड़ से बने दोनों नए एयरोब्रिज का ट्रायल हुआ शुरू

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर यात्रियों को इसी सप्ताह से दो नए एयरोब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। इससे यात्रियों का विमान से टर्मिनल के बीच आना-जाना ज्यादा आसान हो जाएगा। अभी इंदौर एयरपोर्ट पर तीन एयरोब्रिज उपलब्ध हैं। दो और नए एयरोब्रिज शुरू होने पर यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी और संभवत: फिर यात्रियों को बसों से विमानों तक आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एयरपोर्ट पर बढ़ती उड़ानों और यात्रियों को देखते हुए यहां नए एयरोब्रिज बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दो साल पहले काम शुरू किया था। करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाले इन एयरोब्रिज का काम कुछ समय पहले ही पूरा हो चुका है। हाल ही में इंदौर आई ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज ऑफ इंडिया (बीसीएएसआई) की टीम ने दोनों एयरोब्रिज का निरीक्षण करते हुए ट्रायल के बाद इनके उपयोग को मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चौथा एयरोब्रिज तो कुछ समय पहले ही तैयार हो चुका था, वहीं पांचवां हाल ही में तैयार हुआ है। इसके चलते दोनों का साथ में ट्रायल शुरू किया गया है। ट्रायल के दौरान एयरोब्रिज का जो हिस्सा मूव करता है और विमान के गेट के साथ जुड़ता है उस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस दौरान जो खामियां आ रही हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। ट्रायल पूरा होने के बाद अगले कुछ दिनों में ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर मौजूद एयरोब्रिजेस में नए एयरोब्रिज का क्रम दूसरा और पांचवां है।


बारिश और धूप में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
एयरोब्रिज मूलत: टर्मिनल से विमान को जोडऩे वाले पुल की तरह काम करते हैं। यात्री इसमें से गुजरते हुए विमान से टर्मिनल में और टर्मिनल से विमान में आ-जा सकते हैं। एयरोब्रिज के बिना यात्रियों को बसों से विमान से टर्मिनल तक आना-जाना पड़ता है, जिससे यात्रियों को बारिश और गर्मियों में काफी परेशानी होती है। अभी एयरपोर्ट पर तीन एयरोब्रिज हैं और अकसर एक ही समय पर तीन से ज्यादा विमानों के आने पर चौथे विमान के यात्रियों को बसों से आना-जाना पड़ता है। नए दो एयरोब्रिज शुरू होने पर एक साथ पांच विमानों को इनसे कनेक्ट कर यात्रियों को उतारा और बैठाया जा सकेगा।

Share:

Next Post

हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी CRPF की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Sat Apr 15 , 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CRPF) में भर्ती के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दी है. ये ऐतिहासिक फैसला गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी […]