इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा के अलावा अब गमले लगाकर हरियाली भी करेंगे विकसित

  • वन विभाग औषधीय पौधे भी करवाएगा उपलब्ध, आयुर्वेदिक कॉलेज से लेंगे सलाह

इंदौर। सरकारी इमारतों पर जहां पिछले दिनों सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पैनल लगाए जाने की पहल की गई और कुछ जगह यह प्रयोग हुआ भी। अब वन विभाग सरकारी इमारतों, कार्यालयों की छतों पर कमले लगाकर हरियाली विकसित करना चाहता है। मुख्य वनसंरक्षक एनके सनोडिया के मुताबिक औषधीय पौधों को भी तैयार किया जा रहा है और इसके लिए शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज व चिकित्सालय की सहायता ली जा रही है, वहीं छतों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों के गमले लगाकर शहरी क्षेत्र में 30 प्रतिशत तक ग्रीन कवर को बढ़ाने का सुझाव भी प्राप्त हुआ है। सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डॉ. पीसी दुबे ने रूफटाफ ग्रीनिंग के संबंध में जानकारी भी दी। अभी वन विभाग औषधीय पौधे उपलब्ध कराने का शहरी क्षेत्र में अभियान भी चला रहा है और शनिवार-रविवार को उन स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जहां घूमने-फिरने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

Share:

Next Post

छोटे मंदिरों को गोद लेंगे बड़े अमीर मंदिर, भक्तों को भी मिलेंगी सुविधाएं

Mon Aug 7 , 2023
पहली बार देश में एक नई पहल, साढ़े 7 हजार मंदिरों का भ्रमण करने वाले टेम्पल कनेक्ट के संस्थापक ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी ली बैठक इंदौर (Indore)। एक तरफ भाजपा सरकार देशभर के बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ वाराणसी और महाकाल लोक की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर बनवा रही है। […]