इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ पहुंचे आदिवासियों के बीच, भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

आदिवासी क्षेत्र से शुरू हुआ कांग्रेस का प्रचार अभियान

आदिवासियों परअत्याचार के मामले में नंबर वन बताया

इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने कल झाबुआ (Jhabua) से चुनावी अभियान की शुरुआत की और वर्तमान भाजपा सरकार (BJP Govt.) पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश आदिवासियों में हो रहे अपराध में नंबर वन है, उसके बावजूद भी अपराथ थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने युवक कांग्रेस (Youth Congress) द्वारा निकाली गई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन भी किया, जिसमें कई इंदौरी नेता भी शामिल हुए।


भाजपा आदिवासी वोट बैंक में पैठ जमाने के लिए पेसा एक्ट लेकर आई थी, लेकिन कांग्रेस लगातार उस पर हमले करते आ रही है। हाल ही में प्रदेश में हुई कुछ घटनाओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल भरे मंच से भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अपराध तो सामने आ रहे हैं, लेकिन कई ऐसे अपराध हैं, जो सामने नहीं आ पाते। नेमावर, नीमच, खरगोन, सीधी, सिंगरौली, गुना की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को अब लाड़ली बहनों की याद आई है और संविदा शिक्षक याद आए हैं। वे अपने पाप धोने का काम कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, अजयसिंह, कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस की चुनावी कैम्पेन समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया मंच पर मौजूद थे तो इंदौरी नेताओं में शोभा ओझा, सच सलूजा, संतोष गौतम, शरद सिसोदिया भी पहुंचे थे। कमलनाथ और अन्य नेताओं ने मंच से युवाओं को रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ युवा बेरोजगार हैं, लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। इस मौके पर आदिवासी बहुल इलाकों से बड़ी संख्या में आदिवासी युवा कार्यक्रम में पहुंचे थे।

Share:

Next Post

कनाडा ने दिया भारतीय छात्रों को फिर झटका, 3 हजार स्टूडेंट्स का एडमिशन कैंसिल

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्ली: कनाडा ने एक बार फिर भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है. अगस्त-सितंबर के शैक्षणिक सत्र की बजाए भारतीय स्टूडेंट्स को जनवरी में बुलाया जाएगा यानी की सितंबर सत्र के लिए इन स्टूडेंट्स का एडमिशन कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में तीन हजार भारतीय छात्र, जो अगस्त में कनाडा जानें की तैयारी […]