इंदौर। उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी के मामले में पकड़े गए सिवनी के एयरटेल कंपनी में एजेंट ने पूछताछ में कबूला है कि उसने ठगों को 450 सिम बेची हैं। शेयर ट्रेडिंग करने वाली उद्योगपति की बहू को कुछ माह पहले पार्सल में ड्रग्स के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की गई थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक सूरत, पश्चिम बंगाल, आणंद, सीहोर, भोपाल, लखनऊ, कुचबिहार, बंग्लादेश बार्डर और सिवनी से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खाते में ठगी का पैसा गया था।
पुलिस ने सिवनी से गौरव तिवारी, योगेश पटेल और सुजन सूर्यवंशी को दो दिन पहले पकड़ा था। आरोपी गौरव तिवारी ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि वह एयरटेल कंपनी का एजेंट था। उसने गांव में कैंप लगाकर ई-केवाईसी कर कई लोगों को सिम बेची थीं। इन लोगों की ही उसने डी-केवाईसी भी की थी। दूसरी सिम उसने ठगों को बेची थीं। उसने 450 सिम बेचने की बात कबूली है। इनमें से ही एक सिम से उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। अब पुलिस इन सिम की जानकारी गौरव से निकाल रही है, जिससे कि इन सिम को बंद करवाया जा सके, ताकि इनकाा उपयोग फिर डिजिटल अरेस्ट में न हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved