img-fluid

डिजिटल अरेस्ट के लिए उपयोग हुई सिम के अलावा 450 सिम ठगों को बेचीं

January 17, 2025

इंदौर। उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी के मामले में पकड़े गए सिवनी के एयरटेल कंपनी में एजेंट ने पूछताछ में कबूला है कि उसने ठगों को 450 सिम बेची हैं। शेयर ट्रेडिंग करने वाली उद्योगपति की बहू को कुछ माह पहले पार्सल में ड्रग्स के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की गई थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक सूरत, पश्चिम बंगाल, आणंद, सीहोर, भोपाल, लखनऊ, कुचबिहार, बंग्लादेश बार्डर और सिवनी से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खाते में ठगी का पैसा गया था।


पुलिस ने सिवनी से गौरव तिवारी, योगेश पटेल और सुजन सूर्यवंशी को दो दिन पहले पकड़ा था। आरोपी गौरव तिवारी ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि वह एयरटेल कंपनी का एजेंट था। उसने गांव में कैंप लगाकर ई-केवाईसी कर कई लोगों को सिम बेची थीं। इन लोगों की ही उसने डी-केवाईसी भी की थी। दूसरी सिम उसने ठगों को बेची थीं। उसने 450 सिम बेचने की बात कबूली है। इनमें से ही एक सिम से उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। अब पुलिस इन सिम की जानकारी गौरव से निकाल रही है, जिससे कि इन सिम को बंद करवाया जा सके, ताकि इनकाा उपयोग फिर डिजिटल अरेस्ट में न हो।

Share:

रात को आने वाली फ्लाइट सुबह तक नहीं पहुंची इंदौर

Fri Jan 17 , 2025
इंदौर में कोहरे के कारण विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया, इंदौर से जाने वाली फ्लाइट को भी किया निरस्त यात्रियों का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा, अहमदाबाद से दोपहर 12.30 बजे निकलने की बात कही इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कोलकाता से आने और जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved