बड़ी खबर

बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता अभिषेक बच्चन ने


नई दिल्ली । फिल्मफेयर के ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 (Filmfare OTT Awards 2022) में.बेस्ट एक्टर का अवार्ड (Best Actor Award) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जीता (Won) । इस ओटीटी अवॉर्ड्स फंक्शन में जहां वेब सीरीज के जानेमाने चेहरों का नाम चमका तो वहीं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स ने भी अवार्ड्स की रौनक बढ़ाई।


बेस्ट एक्टर का अवार्ड अभिषेक बच्चन ने अपने नाम किया तो बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का खिताब जिम सर्भ को दिया गया। वहीं पंचायत सीजन 2 के लिए बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता और एक्टर जितेंद्र कुमार को भी अवार्ड से नवाजा गया। ओटीटी पर डेब्यू करने वाले साक्षी तंवर ने सीरीज ‘माई’ के लिए अपने नाम एक अवॉर्ड किया।

‘रॉकेट बॉयज’, ‘गुल्लक 3’, ‘दसवीं’ जैसी वेब सीरीज, फिल्म के लिए एक्टर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। ‘रॉकेट बॉयज’ ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। सीरीज ने बेस्ट ओरिजनल, स्क्रीनप्ले, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। इसके अलावा तापसी पन्नू को ओटीटी ऑरिजनल फिल्म ‘लूप लपेटा’ के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

Share:

Next Post

MP: युवा कांग्रेस ने गधे को सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला

Thu Dec 22 , 2022
सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में प्रशाासनिक अधिकारी के रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन लेने के लिए मैहर प्रशासनिक अधिकारी (administration Officer) के नहीं आने पर उन्होंने एक गधे के पुतले को अपना ज्ञापन सौंप दिया। सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र (Maihar […]