बड़ी खबर

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत – सभी केस दिल्ली ट्रांसफर होंगे


नई दिल्ली । भाजपा (BJP) की निलंबित नेता (Suspended Leader) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ी राहत देते हुए (Gives Big Relief) उनके खिलाफ (Against Her) देश भर में (Across the Country) दर्ज कराये गये मामलों (Cases Registered) को दिल्ली ट्रांसफर करने के (Transferred to Delhi) आदेश दिये हैं (Have Ordered) । सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब उनके खिलाफ दर्ज कराये गये मामलों की जांच दिल्ली पुलिस करेगी।


नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर यह मांग की थी। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद के मामले में नूपुर के बयान पर पूरे देश में उनके खिलाफ माहौल बन गया था। उनके खिलाफ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। नूपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी, साथ ही अलग-अलग संगठनों एवं व्यक्तियों की ओर से भाजपा की निलंबित नेता और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। नूपुर शर्मा को बलात्कार की भी धमकियां मिल रहीं थीं।

इससे परेशान नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। उन्होंने एक याचिका दाखिल कर कहा था कि चूंकि उनकी जान को खतरा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये और उसकी जांच यहीं पर हो। हालांकि, उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने सख्त टिप्पणी की थी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा था कि नूपुर शर्मा ही इस मामले में अकेले दोषी हैं। उनकी वजह से देश भर में माहौल खराब हुआ है।

हालांकि, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने ही उन्हें राहत दी है। खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के जीवन और सुरक्षा के गंभीर खतरा का संज्ञान कोर्ट पहले ही ले चुका है। कोर्ट नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज करायी गयी सभी प्राथमिकियों को ट्रांसफर किया जाये और दिल्ली पुलिस मामले की जांच करे।

Share:

Next Post

decisions of the council of ministers : MP में किसानों को शून्य ब्याज दर पर मिलेगा अल्पावधि फसल ऋण

Wed Aug 10 , 2022
भोपाल। खेती में लागत घटाने के लिए किसानों को बिना ब्याज (farmers without interest) के उपलब्ध कराए जा रहे ऋण की सुविधा को इस वित्तीय वर्ष (financial year) में भी जारी रखने संबंधी शिवराज सरकार के निर्णय को मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने मंजूरी दे दी है। हालांकि केंद्र सरकार से मिलने वाली ब्याज की […]