देश

प्रसव के बाद नवजात नर्स के हाथों से फिसला फर्श पर गिरा, मौके पर मौत; CHC इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्‍ली (New Dehli)। लेबर रूम में प्रसव (childbirth) के बाद नवजात (Newborn )बालक (Boy) नर्स के हाथों से फिसला और जमीन (Earth) पर गिर पड़ा। इससे उसकी तत्काल मौत (Death) हो गई। घटना को लेकर पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बाराबंकी के एक सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में आशा बहू के साथ पहुंची गर्भवती महिला को जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर आशा बहू ने महिला अस्पताल न ले जाकर स्थानीय एक निजी अस्पताल में पीड़िता को बेहतर इलाज का लालच देकर भर्ती करा दिया। लेबर रूम में प्रसव के बाद नवजात बालक नर्स के हाथों से फिसला और जमीन पर गिर पड़ा। इससे उसकी तत्काल मौत हो गई। गुरुवार को हुई इस घटना को लेकर पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला टिकैतनगर कस्बे का है।


चार क्लीनिक सील, तीन को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दरियाबाद और टिकैतनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको के ऊपर कारवाई की। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से चलते मिले चार क्लीनिक को सील किया गया व अन्य क्लीनिक व हॉस्पिटल को नोटिस जारी की गई। डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि जांच के दौरान खजूरी में राजकुमार की अवैध क्लीनिक को सील किया गया। इसी गांव में डॉक्टर पीके विश्वास बिना पंजीकरण के क्लीनिक चलाते मिले। जिन्हें नोटिस जारी की गई। सैदखानपुर में हरीश चंद्र को नोटिस जारी की गई। इसी कस्बे के अजीत कुमार की क्लीनिक सील की गई। मियागंज के पंकज कुमार व नरेंद्र यादव मियागंज की क्लीनिक सील की गई। देव हड्डी हॉस्पिटल दरियाबाद के संचालक को नोटिस जारी की गई। नोडल अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलते ही कई झोलाछाप भाग खड़े हुए।

आशा बहू ने ही कराया भर्ती टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम विद्यानगर में रहने वाले महेश कुमार पुत्र राम चरन ने दरियाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गुरुवार को उसकी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर गांव की आशा बहू राज कुमारी को बुलाया गया और उसे लेकर हम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने पूनम का परीक्षण किया। कुछ परेशानी देखकर डाक्टर ने जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। महेश बताते हैं कि इसके बाद आशा राजकुमारी ने निजी नर्सिंग होम से कमीशन के कारण उसने मुझे और मेरी पत्नी पूनम को समझाया कि जिला महिला अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होगा। इसके बाद उसने दरियाबाद कस्बे के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।

महेश ने पत्र में कहा है कि उक्त निजी अस्पताल में अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा उसकी पत्नी का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जन्म लिए नवजात शिशु को जब स्टाफ नर्स ने लापरवाही के साथ उठाया तो वह फिसलकर नीचे गर गया। जिससे नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद उसकी पत्नी भी बेहोश हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने इसके बाद सभी को जबरन भगा दिया। घटना की शिकायत अस्पताल के मालिक से की ग्गई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया गया।

डिप्टी सीएमओ पहुंचे जांच के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दुबे ने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ को दी। सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित अपनी टीम के साथ उक्त निजी अस्पातल पहुंचे। वहां पर बताया गया कि उसके मालिक डाक्टर नहीं है। इसके बाद डिप्टी सीएमओ ने वहां मौजूद कर्मचारियों से बयान लिया। डा. दीक्षित ने बताया कि कर्मचारियों ने कहा कि मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। जिसे परिजनों को सौंप दिया था। उसे चोट कैसे लगी यह जानकारी नहीं है। डा. दीक्षित ने कहा कि सोमवार को जांच पूरी होगी। अस्पताल मालिक से प्रसव कराने वाले डाक्टर, उनकी योग्यता व तैनात कर्मचारी और उनकी योग्यता का ब्यौरा मांगा गया है।

Share:

Next Post

फर्जी सोशल मीडिया अकांउट बनाकर फैंस से कि पैसों की डिमांड, गायक सोनू ने फैंस को दी बचने की सलाह

Sat Jul 29 , 2023
नई दिल्‍ली(New Dehli)। बॉलीवुड सिंगर (singer) सोनू निगम को हाल ही में सोशल (social) मीडिया (media) पर एक धोखाधड़ी (Fraud) का पता चला है, जिसे लेकर गायक ने लोगों (people) को चेतावनी (Warning) दी है। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को हाल ही में सोशल मीडिया पर एक धोखाधड़ी का पता चला है, जिसे लेकर गायक […]