देश मनोरंजन

अनुष्का और विराट क्‍या फिर बनने जा रहे माता-पिता, वायरल वीडियो में दिखा बेबी बंप!

मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड की खूबसूरत व बेहतरीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और दमदार इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के घर दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली है। बीते कुछ वक्त से ही अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी (pregnancy) को लेकर खबरें सामने आ रही थीं और ऐसे में अब विराट-अनुष्का का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बैंगलोर के एक होटल का बताया जा रहा है। वीडियो में विरुष्का एक दूजे का हाथ थामे और बातें करते हुए चलते दिख रहे हैं। फैन्स इस वीडियो को देख काफी एक्साइटिड हो गए हैं और कपल को अभी से ही बधाई दे रहे हैं।


क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में क्रिकेटर विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा संग नजर आ रहे हैं। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं, जिस में काफी हद तक बेबी बंप भी नजर आ रहा है। वहीं जिस तरह से विराट ने उन्हें पकड़ा है और एक्ट्रेस चल रही हैं, उससे इन बातों पर मुहर सी लगती दिख रही है। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले से ही अनुष्का के प्रेग्नेंसी की खबरें सुनने को मिल रही थीं, वहीं इस वीडियो से इस बात की पुष्टि सी होती दिख रही है।

https://twitter.com/alaskawhines/status/1722603714970861817?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722603714970861817%7Ctwgr%5Ed5e98da120421b518fb32a1bdec1875b73162281%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-anushka-sharma-and-virat-kohli-are-expecting-their-second-child-as-per-reports-also-viral-video-showing-actress-cradling-her-baby-bump-8960554.html

2017 में हुई थी विराट-अनुष्का की शादी
याद दिला दें कि 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक दूसरे को जीवनसाथी चुना था। ‘विरुष्का’ ने इटली में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी की थी। कपल के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि विराट-अनुष्का, बेटी वामिका की प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और उसके फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं। वहीं पैप्स से भी ऐसा नहीं करने के लिए उन्होंने कहा है।

Share:

Next Post

हुकुमचंद मिल मामले में फिर पेंच, बकाया भुगतान के लिए सरकार को 28 नवंबर तक का समय

Fri Nov 10 , 2023
इंदौर. हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) मजदूरों सहित अन्य लेनदारो को बकाया राशि का भुगतान करने के मामले में हाई कोर्ट (High Court) ने आज जारी आदेश में सरकार/हाउसिंग बोर्ड को 28 नवंबर तक का समय देते हुए निर्देशित किया है कि यदि इस अवधि तक भुगतान को लेकर वह चुनाव आयोग की अनुमति से लेकर […]