आचंलिक

ब्राह्मण समाज ने फूंका भाजपा नेता प्रीतम लोधी का पुतला

  • विवादित टिप्पणी को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कटनी। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला कटनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के विवादित बयान पर समस्त ब्राह्मण बंधु, मात् शक्तियां, जिला कटनी ब्राह्मण समाज, चाणक्य ब्राह्मण समाज आदि के समस्त लोग एकत्रित होकर प्रीतम लोधी का पुतला दहन किया। साथ ही साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गए है कि प्रीतम लोधी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, एफ आई आर दर्ज हो ताकि ऐसे लोग जो साधु संतों का अपमान करते हैं, ब्राह्मण समाज का अपमान करते हैं उन पर लगाम लगाई जा सके।


साथ ही भविष्य में कोई भी किसी समाज के खिलाफ, सनातन धर्म के खिलाफ साधु संतों के खिलाफ जहर न उगल सके द्यअखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला कटनी से समस्त तहसील स्लीमनाबाद, बरही, रीठी, विजयराघववगढ़, ढीमरखेड़ा आदि से ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद से जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला संयोजक दिनेश दुबे। अशोक पांडे, नीरज चतुर्वेदी,भागीरथ पांडे, शैलेंद्र गौतम,विनोद त्रिपाठी ,आशीष मिश्रा,अतुल चौबे, दीपक गौतम, ब्रज किशोर मिश्रा, दीपक गौतम, नीरज त्रिपाठी,हिमांशु दुबे,दिनेश दुबे, गुड्डा पांडे, नवीन गौतम, पवन मिश्रा,मनोज,मनीष दुबे, हर्ष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

भाजपा की परिषद अध्यक्ष आशा मालवीय से माकड़ोन वासियों को विकास की आशा

Sun Aug 21 , 2022
बिगड़ा हुआ ढर्रा क्या सुधर पाएगा आने वाला वक्त बताएगा माकड़ोन। नगर सरकार के चुनाव में कांग्रेस को दर किनार करते हुए भाजपा को जनता ने जनादेश देकर अपना विश्वास जता दिया है। अब भाजपा और उसके चुने हुए जनप्रतिनिधियों के हाथों में माकड़ोन नगर परिषद को सुशासन की ओर ले जाने की चुनौती आन […]